इतनी और नई ट्रेनें चलेंगी अब फरीदाबाद से, यहां तक पहुंच सकेंगें यात्री

    0
    229

    फरीदाबाद में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। इस खबर का इंतज़ार काफी लोग कर रहे थे। गरीब तबके के लोग भी इन ट्रेनों के चलने का इंतज़ार कर रहे थे। उत्तर रेलवे ने फरीदाबाद सेक्शन के दैनिक यात्रियों को दो और लोकल ट्रेन की सौगात दी है। रेलवे 1 मार्च से मथुरा से गाजियाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन को शुरू करने जा रहा है।

    दिनभर हज़ारों की संख्या में लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। यहां से बहुत सी ट्रेनों का संचालन भी होता है। अब इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। ट्रेन के नंबर बदलने के लिए साथी ट्रेनों का किराया भी 3 गुना तक बढ़ाया गया है।

    इतनी और नई ट्रेनें चलेंगी अब फरीदाबाद से, यहां तक पहुंच सकेंगें यात्री

    रेल को भारत की लाइफ़ लाइन कहा जाता है। यह लाइफ महामारी के समय से ही ठप पड़ी थी। रेलवे ने मथुरा गाजियाबाद मथुरा को चलाने का फैसला किया है। 04419 सुबह 5:45 बजे मथुरा से रवाना होगी और बल्लभगढ़ 7:47 बजे पर पहुंचेगी। ट्रेन न्यू टाउन स्टेशन पर 7:53 व फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर 7:58 बजे पहुंचेगी।

    इतनी और नई ट्रेनें चलेंगी अब फरीदाबाद से, यहां तक पहुंच सकेंगें यात्री

    लॉकडाउन के समय से बंद पड़ी ट्रेनें अब चलने को तैयार हैं। देश में लगातार ट्रेनों का सफर चलता जा रहा है। यह सफर काफी समय से बंद पड़ा था। स्तिथि के सामान्य होते ही धीरे – धीरे काफी जगहों पर ट्रेनें चलना शुरू हो चुकी हैं। लॉकडाउन में छूट के साथ ही ट्रेन, बस और हवाई जहाज़ जैसे सार्वजनिक परिवहनों में यात्रा करने के दौरान महामारी से संक्रमित होने का ख़तरे को लेकर हम आशंकित रहते हैं।

    इतनी और नई ट्रेनें चलेंगी अब फरीदाबाद से, यहां तक पहुंच सकेंगें यात्री

    पिछले काफी समय से ट्रेनों के बंद होने के कारण लोग अपने गंतव्य तक पहुँचने में परेशानी महसूस कर रहे थे। देश में लॉकडाउन के कारण कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अब स्थिति सामान्य हो रही है।