किसान आंदोलन को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा, अब तो लट्ठ ही बजेगा

    0
    273

    दिल्ली की सीमाओं पर पिछले लगभग 100 दिनों से बैठे किसान शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में चल रहे पिछले लगभग 3 महीने से किसान आंदोलन को पंजाब और हरियाणा के किसानों का समर्थन लगातार तेज़ होता जा रहा है। लेकिन अब इस आंदोलन को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बड़ा बयान दिया है।

    आंदोलन के कारण दिल्ली अपंग बन गयी है। इस आंदोलन का गतिरोध भी टूटने का नाम नहीं ले रहा है। काफी दौर की बातें भी हो गयी हैं। किसी भी बात – चीत में अभी तक आंदोलन का अंत नहीं निकला है। बाबा रामदेव ने कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को समाप्त करने के लिए सुझाव दिया है।

    किसान आंदोलन को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा, अब तो लट्ठ ही बजेगा

    केंद्र सरकार के तीनों कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चल रहा किसान आंदोलन एक अलग ही रूप धारण कर चुका है। बाबा रामदेव ने कहा है कि इस कानून को तीन साल तक स्थगित करा लें। तब तक वार्ता कर किसान और देशहित में संशोधन करवा लें। अगर किसान पीछे नहीं हटेंगे और सरकार भी पीछे नहीं हटेगी, तब तो लट्ठ ही बजेगा।

    किसान आंदोलन को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा, अब तो लट्ठ ही बजेगा

    किसान आंदोलन में हर दिन लगातार किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है आंदोलन में। जहां पर बाबा रामदेव कल पहुचें थे, यहां उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे। उन्होंने भी इस विषय पर कहा कि किसान नेता कहां हैं। बातचीत के लिए क्यों नहीं आगे आते। किसानों का आंदोलन लगातार मजबूत होता जा रहा है।

    किसान आंदोलन को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा, अब तो लट्ठ ही बजेगा

    इस अंदोलन में काफी लोग अलग – अलग तरीके से इस आंदोलन में सहयोग कर रहे हैं। जितना जिससे हो सकता है उतना सहयोग इससे हो रहा है। काफी समय से किसान आंदोलन चल रहा है। सरकार और किसानों के बीच यह गतिरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। किसान आंदोलन को लोग अपने तरीके से समर्थन दे रहे हैं।