अशोक तंवर ने कॉंग्रेस नेताओ पर कसा तंज, जी-23 लिस्ट में गद्दार है शामिल

0
251

कांग्रेस पूर्व नेता अशोक तंवर इस समय अपनी राजनीति की नई पारी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है इसी कड़ी में उन्होंने अपना भारत मोर्चा के नाम से पार्टी का गठन किया इस मोर्चे के गठन के बाद पहली बार रोहतक पहुँचे ।

आपको बता दे की अशोक तंवर कभी हुड्डा के करीबी रहे चुके है लेकिन कांग्रेस में वो मान सम्मान ना मिलने के कारण उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी और इस समय वह अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार है ।

अशोक तंवर ने कॉंग्रेस नेताओ पर कसा तंज, जी-23 लिस्ट में गद्दार है शामिल

जैसे ही अशोक तंवर रोहतक पहुँचे उन्होंने कॉंग्रेस के जी-23 नेताओ पर धावा बोल दिया उन्होंने सीधे उन सभी कांग्रेसी नेताओ को गद्दार की उपाधि से नवाज दिया जो जी-23 की लिस्ट में शामिल है ।

साथ ही कहा कि यह लोग पार्टी को डुबाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है अगर इन लोगो पर समय रहते कार्यवाही नही की गई तो वो लोग सभी को उस पार्टी से बाहर निकल देंगे ।

अशोक तंवर ने कॉंग्रेस नेताओ पर कसा तंज, जी-23 लिस्ट में गद्दार है शामिल

रोहतक में अपने साथी विमल मनोचा के घर पहँचे अशोक तंवर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया हुआ कि जम्मू कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के शांति सम्मेलन पर भी कटाक्ष किया। बता दें कि कांग्रेस में 23 ऐसे कांग्रेसी नेता रहे हैं जिन्‍होंने कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष को बदलने के लिए पत्र लिखा था। इन्‍हें G23 के नाम से संबोधित किया गया।

साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी पगड़ी का रंग रज्यो के हिसाब से बदल जाता है हरियाणा ,दिल्ली , जम्मू कश्मीर की पगड़ी का रंग अपने हिसाब से बदल लेते है साथ ही तंवर ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोंग्रेस पर सवाल उठाते नही चूकते है लेकिन अब जो देश हित मे कार्य करना चाहता है उनको इन सब से बाहर निकलना होगा।

डॉ.अशोक तंवर का कहना है कि मैं अपने देश को समर्पित हूँ इसलिए मैंने एक नए मोर्चे के साथ देश की सेवा करने की ठानी है,साथ ही इस मोर्चे में बहुत लोग मेरे साथ आ गए है उनका पुरजोर समर्थन मुझे मिल रहा है साथ ही बता दूँ की भाजपा और कॉंग्रेस ने देश को नुकसान पहुचाया है।

सरकार की मनमानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है पर विपक्ष इतना दुर्बल है की वो मूक दर्शक बन बस देख रहा है और जनता को खुद अपने हाल पर छोड़ दिया लेकिन भारत मोर्चा इसमे जनता की आवाज बनेगा ।