मेयर के बाद आमजन से हुई बदसलूकी नहीं हुई बर्दास्त तो कार्यकारी अभियंता को हटाया

0
253

पिछले दिनों जहां फरीदाबाद के निगम के अधीन शौचालयों का निरीक्षण करने निकली मेयर सुमन बाला के साथ बदसलूकी करने वाले एसडीएम पर कार्यवाही अमल में लाई गई। वहीं अब एक अन्य मामले में भी लापरवाही बरतने वाले कार्यकारी अभियंता पर गाज गिरी है। दरअसल, बल्लभगढ़ डिवीजन के कार्यकारी अभियंता को निगम आयुक्त द्वारा उन्हें कार्यभार से हटा दिया गया है।

दरअसल, या वाक्या बुधवार का है जब बल्लभगढ़ स्थित वार्ड नंबर 2 निवासी कन्हैया कुमार द्वारा अपने घर में सीवरेज युक्त पेयजल की समस्या को लेकर बल्लभगढ़ डिवीजन के कार्यकारी अभियंता जीपी वाधवा से बात की गई थी। कन्हैया से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कार्यकारी अभियंता को यह भी बताया कि उनके पास गंदे पानी की फोटोस भी हैं। बस तो फिर क्या था कार्यकारी अभियंता का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह कहने लगे कि ‘यार तू ज्ञान देने आया है क्या, पहले मेरी बात तो सुन ले’।

मेयर के बाद आमजन से हुई बदसलूकी नहीं हुई बर्दास्त तो कार्यकारी अभियंता को हटाया
Mayer Suman Bala

जब सोशल मीडिया के माध्यम से यह पूरा वाक्य और कार्यकारी अभियंता द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द को लेकर बवाल मचा तो इस पर निगम आयुक्त ने सकारात्मक ऊर्जा दिखाते हुए उन्होंने तुरंत प्रभाव से जीपी वधवा को कार्यभार से हटा दिया। उन्हें अब इलेक्ट्रिकल और एडवरटाइजमेंट का कार्यभार दिया गया है। वहीं, बल्लभगढ़ उपखंड के कार्यकारी अभियंता का जिम्मा अब मदनलाल को सौंपा गया है।

कहीं ना कहीं सरकार के आला अधिकारियों द्वारा अपनी सरकारी शक्ति के चलते आमजन हो या फिर अन्य जनप्रतिनिधियों से भी टकराव लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते थे। मगर दिन प्रतिदिन बढ़ती सख्ती और निगमायुक्त द्वारा लिए गए कड़े फैसले के बाद अब लगता है कि ऐसे अधिकारियों की खैर ली जाएगी जो भी इस तरह की बदसलूकी करेगा या फिर लापरवाही करता हुआ देखा जाएगा, तो ऐसे में अब उन पर नकेल कसना तो लाजमी है