बड़े नेताओं को खुश करने के चक्कर में शहर बन रहा है पोस्टर सिटी, नियमों की धज्जियां उड़ा रहे भाजपा नेता

0
275

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद इन दिनों भाजपाइयों के द्वारा किए जा रहे दिखावे का शिकार बनता जा रहा है। स्मार्ट सिटी के खंभे बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे पोस्टर से लबरेज है।

दरअसल, हाल ही में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का फरीदाबाद आगमन हुआ था जिसको लेकर जिले के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कनिष्ठ कार्यकर्ताओं तक एक जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उत्साह इतना था कि उन्होंने जिले भर के सभी खंभों पर बीजेपी के पोस्टर्स और होर्डिंग लगवा दिए गए। आपको बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर जिले भर के खंभों पर पोस्टर और होर्डिंग को हटवाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था जिसमें जगह जगह पर लगे खंभों से पोस्टर्स हटाए गए थे परंतु भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद को पोस्टर फरीदाबाद में तब्दील कर दिया।

बड़े नेताओं को खुश करने के चक्कर में शहर बन रहा है पोस्टर सिटी, नियमों की धज्जियां उड़ा रहे भाजपा नेता

बड़खल पुल से लेकर जिले के तमाम भाजपा नेताओं के कार्यालय तथा निवास स्थान के आसपास भारी मात्रा में बीजेपी के पोस्टर लगा दिए गए। वही हाल ही में एनजीटी द्वारा कराए गए सर्वे के लिए भी पोस्टर और होर्डिंग को हटवाया गया था परंतु भाजपा कार्यकर्ताओं तथा वरिष्ठ नेताओं ने सभी नियमों की तथा सभी व्यवस्थाओं की अवहेलना करते हुए जिले भर के खंभों पर अपने और कार्यकर्ताओं के पोस्टर लगवा दिए।

आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आए थे। प्रदेश अध्यक्ष को प्रभावित करने के लिए जिले भर के तमाम भाजपा नेता चाहे वह सांसद हो या फिर कार्यकर्ता सभी के पोस्टर्स खंभों पर लगा दिए गए।

बड़े नेताओं को खुश करने के चक्कर में शहर बन रहा है पोस्टर सिटी, नियमों की धज्जियां उड़ा रहे भाजपा नेता

वही आपको बता दें कि नगर निगम द्वारा जिले भर से पोस्टर और होर्डिंग हटवाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया था जिसमें जिले भर के सभी खंभों से पोस्टर्स और होर्डिंग हटाए गए थे।

ऐसे में यह सोचने वाली बात होगी कि क्या नियम केवल आम जनता के लिए बनाए जाते है। सरकार तथा सरकारी नुमाइंदे इन नियमों को पूरा करने के लिए बाध्य नहीं है।

Written by Rozi Sinha