रविवार के दिन शहर के मुख्य बाजारों में दिखा कुछ ऐसा नजारा

0
599

फरीदाबाद में कोरोना के आंकड़ों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है जिसको देखते हुए हरियाणा राज्य सरकार द्वारा लिया गया रविवार को बाजार खोलने का भी वापस ले लिया गया है और फिलहाल रविवार को सभी बाजार बंद रखने की अपील बाजार के दुकानदारों से की गई है।

इसके चलते जब हम ने फरीदाबाद के एनआईटी एक नंबर, बल्लबगढ़ एवं ओल्ड फरीदाबाद मार्केट का दौरा किया तो पाया कि सभी दुकानदारों ने प्रशासन के आदेश अनुसार रविवार को दुकानें बंद रखी है।

रविवार को जब हम ओल्ड फरीदाबाद मार्केट का जायजा लेने पहुंचे तो पाया कि जिला प्रशासन द्वारा आदेशों में किए गए फेरबदल के बाद ओल्ड फरीदाबाद मार्केट के दुकानदारों ने नियमों का पालन करते हुए दुकानों को बंद रखा और कोई भी दुकान बाजार में खुली हुई नजर नहीं आई।

रविवार के दिन शहर के मुख्य बाजारों में दिखा कुछ ऐसा नजारा

इसी विषय को लेकर जब हमने एनआईटी एक नंबर मार्केट का जायजा लिया तो पाया कि वहां की सभी दुकानदारों ने प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए रविवार के दिन अपनी दुकानें बंद रखी। लेकिन जब कुछ ऐसे दुकानदारों से हमने बात की जिनका घर और दुकान मार्केट में ही है।

तो उन्होंने बताया कि वे शासन प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सभी नियमों का पालन करने के लिए तैयार है लेकिन प्रशासन द्वारा लिए जा रहे निर्णयों कि जानकारी उन तक सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही हैं। कभी-कभी वे प्रशासन के निर्णय को फेक न्यूज़ भी समझ लेते हैं और सभी की बीच असमंजस की स्थिति बनी रहती है।

रविवार के दिन शहर के मुख्य बाजारों में दिखा कुछ ऐसा नजारा

जिसके बाद पुलिस बल द्वारा उनकी दुकान बंद करवाई जाती है यदि प्रशासन सूचनाओं का प्रसारण करने में तेजी दिखाई तो वे नियमों का पालन अवश्य किया जाएगा।

अंत में जब हम बल्लभगढ़ मार्केट का जायजा लेने पहुंचे तो वहां पर भी एनआईटी नंबर 1 और ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट जैसा ही मिलाजुला हाल देखने को मिला। बाजार की सभी दुकानें बंद देखने को मिली। मार्केट में मेडिकल की दुकानों पर केवल इक्का दुक्का ग्राहक दिखे ओर छुट मिलने के बाद पहली बार बाजार इतना शांत दिखा।