उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आमजन की सुनी शिकायत, 16 शिकायत में से 8 का किया निपटारा

0
203

उप मुख्यमंत्री एवं फरीदाबाद जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में आज मंगलवार को स्थानीय सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर, पुलिस आयुक्त ओ.पी. सिंह, उपायुक्त यशपाल, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान सहित बैठक से जुड़े विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद शिकायत से संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में 16 शिकायतें रखी गई। जिनमें से आठ शिकायतों का निपटारा किया गया और बाकी आठ शिकायतों को आगामी बैठक के लिए पेंडिंग रखा गया है। पेंडिंग रखी गई शिकायतों के लिए जिला स्तरीय कमेटी बनाकर उन कमेटियों को निर्देश दिए गए कि वे जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की बैठक को अपनी रिपोर्ट यथाशीघ्र प्रस्तुत करें।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आमजन की सुनी शिकायत, 16 शिकायत में से 8 का किया निपटारा

जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की पहली शिकायत राकेश कुमार प्रधान सिद्ध पीठ महाकाली मंदिर संस्था नजदीक बस स्टैंड एनआईटी द्वारा रखी गई यह शिकायत आपसी सहमति से इसका निस्तारण कर दिया गया। दूसरी शिकायत आवासीय भूखंडों के नाम पर धोखाधड़ी से संबंधित है। जिसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में डीटीपी, 2-2 सदस्य कमेटी तथा आवेदकों के और रिवेन्यू विभाग के अधिकारियों नियुक्त की गई है। यह कमेटी आपने 15 दिन में रिपोर्ट जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की बैठक को करेगी।

तीसरी शिकायत बलवीर सिंह की थी। उनकी शिकायत का निपटारा कर दिया गया। इसी प्रकार चौथी शिकायत प्रताप सिंह नंबरदार गांव इमामुद्दीन पुर द्वारा संबंधित पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे से संबंधित थी, जिसका निपटारा कर दिया गया। जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में पांचवी शिकायत आर.सी. भाटिया ने की थी, इसके लिए सीपी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है, जो आगामी मीटिंग में अपनी रिपोर्ट देगी इस शिकायत को पेंडिंग रखा गया।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आमजन की सुनी शिकायत, 16 शिकायत में से 8 का किया निपटारा

अगली शिकायत गांव मलेरना निवासी बलबीर सिंह द्वारा की गई थी, जिसमें एसीपी बल्लभगढ़ को अगली मीटिंग में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। यह आपसी मारपीट से संबंधित मामला था। अगली शिकायत योगेश धारीवाल की थी, जिसमें जिसका निपटान कर दिया गया। इसी प्रकार शिकायत नंबर-8 कृष्ण डागर की थी, जिसको अगली बैठक के लिए पेंडिंग रखी है।

इसी प्रकार बीएस नागर की शिकायत को भी अगली मीटिंग के पेंडिंग रखा गया। अगली शिकायत अरुण कुमार बडौली निवासी की थी, जिसमें लाइन टूटने से संबंधित थी को पाइप लगवा कर स्थाई समाधान करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों दिए गए। इसका स्थायी समाधान करके विधायक राजेश नागर की विजिट करवाने को कहा गया।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आमजन की सुनी शिकायत, 16 शिकायत में से 8 का किया निपटारा

इसी प्रकार अगली शिकायत राजकुमार कौशिक की थी, जिसमें सर्वे करवाकर बिजली का प्रपोजल सरकार को भिजवा कर उसके पास पास करवाने के निर्देश बिजली विभाग को दिए गए। अगली शिकायत परवीन टुडे की थी जो कि सर्वोच्च न्यायालय में जमीन की याचिका से मुआवजा देने संबंधित थी, उसे एक महीना में मुआवजा देने के निर्देश बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा अधिकारियों को दिए गए। अगली शिकायत किशन सिंह की थी, जिसमें एक सप्ताह पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अगली शिकायत सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र नंबरदार की थी, जिसमें गांव में जाने वाले रास्ते में पानी से संबंधित थी। पानी का नाला ठीक करवा कर सड़क बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

अगली शिकायत आर.के. गुप्ता की थी, जिसका निपटारा किया गया। परिवार समिति की बैठक की अन्तिम शिकायत रघुवीर सिंह की थी, जो कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन वितरण से संबंधित थी। जिस पर उप मुख्यमंत्री कम सीमिती के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने डीएफएससी को निर्देश दिया कि वे जितने भी ऐसे मामले हैं उनका यथा शीघ्र निपटान करें और अपना रिकॉर्ड मेंटेन रखें।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आमजन की सुनी शिकायत, 16 शिकायत में से 8 का किया निपटारा

भविष्य में ऐसी कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा जिला लोक सम्पर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में अन्य लोगों की शिकायतों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश निपटान करने के दिए।