फरार चल रहे नकली शराब बनाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

0
332

क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र की टीम ने अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ज्ञान सिंह है जो फरीदाबाद के सराय का रहने वाला है।

2 दिन पहले ही पुलिस ने एक्साइज टीम के साथ मिलकर डबुआ पाली रोड पर स्थित फैक्ट्री में छापा मारकर अवैध नकली शराब बरामद की थी।

फरार चल रहे नकली शराब बनाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

फैक्ट्री चलाने वाले दो मुख्य आरोपी मौके से भाग गए थे और पुलिस से बचने के लिए फरार चल रहे थे।

12 पेटी नकली शराब के साथ साथ बोतल पर लगने वाले नकली लेबल, हरियाणा आबकारी विभाग की नकली मोहर के होलोग्राम, ऑफिसर चॉइस ब्लू कंपनी के गत्ते की 70 खाली पेटियां, शराब की बोतल पर लगने वाले प्लास्टिक के ढक्कन, बोतल कैंप सीलिंग मशीन, प्लास्टिक की 2 लीटर की बोतल में NOXIOUS SUBSTANCE (नकली शराब बनाने के लिए कैमिकल कलर), करीब 25 /30 लीटर स्प्रिट कैमिकल और शराब की 800 खाली बोतलें बरामद की गई थी।

फरार चल रहे नकली शराब बनाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

इस मामले में सराय ख्वाजा के रहने वाले दो व्यक्तियों ज्ञान सिंह और उनके बेटे तिलक के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं व भारतीय दंड संहिता की धारा 6A,72A, 467 , 468,420 ,470,471 , 474 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

गुप्त सूत्रों की सहायता से पुलिस ने ज्ञान सिंह पुत्र जयंती प्रसाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इससे पहले भी दो तीन मुकदमों में जेल की हवा खा चुका है।

आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी के बेटे तिलक की तलाश कर रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।