शराब का सेवन तो हर कोई करता है। लेकिन कोई इस तरीके से उच्च अधिकारी या फिर यूं कहें कि सीएम को जान से मारने की धमकी दे देगा ऐसा पहले बार देखने को मिला है।
शराब पीने के बाद लोग अपने परिवार में झगड़ा करते हैं या आसपास रहने वाले लोगों के साथ बदसलूकी करते हैं।
लेकिन सोमवार देर रात करीब 11:00 बजे फरीदाबाद के रहने वाले एक शराबी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद डीसीपी अपनी पुलिस फोर्स के साथ शराबी को पकड़ने के लिए जगह-जगह भटकती रही।
नई दिल्ली डिस्टिक डीसीपी ईश सिंगल के मुताबिक सोमवार देर रात करीब 11:00 बजे संसद मार्ग इलाके में पीसीआर को फोन करके कहा गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने के लिए उसे हथियार व गोला-बारूद उपलब्ध करा गया है।
जिसके बाद पुलिस के द्वारा जिस नंबर से फोन आया था। उसकी जांच की गई। जांच में पता चला कि वह मोबाइल नंबर कृष्णा गली पहाड़गंज के रहने वाले पप्पू के नाम पर है। पुलिस के द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी की गई।
लेकिन वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि वह पिछले कई सालों से उक्त स्थान पर नहीं रह रहा है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा देर रात तक मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते रहे। ट्रेस करने के बाद उक्त आरोपी को मंगलवार की सुबह फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पप्पू ने बताया कि वह नशा और शराब का आदी है।
पिछले कई सालों से वह अपनी बहन जो कि फरीदाबाद में रहती है, वहां रह रहा है। उसने बताया कि वह शादीशुदा नहीं है। सोमवार को ज्यादा शराब पीने की वजह से उसने सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी फोन पर डे डाली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही को शुरू कर दिया है। इससे पहले भी सीएम अरविंद केजरीवाल को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।