मौत के मुंह में रहने को मजबूर है इस मकान के लोग

0
296

करीब 1 साल से मौत के मुंह में रहने को मजबूर है सुंदर कॉलोनी नरेला रोड पर बना यह मकान। क्योंकि उस मकान के सामने एक बिजली का खंभा लगा हुआ है जो कि 1 साल से गिरने की कगार पर है। वह खंबा घर पर पूरी तरह से डिपेंडेंट है।

अगर घर की दीवार को हटा दिया जाए, तो खंबा किसी भी समय गिर सकता है। इसको लेकर मकान मालिक के द्वारा कई बार बिजली विभाग को शिकायत की जा चुकी है। लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

सुंदर कॉलोनी नंगला रोड मकान नंबर 136 में रहने वाले रविंद्र ठाकुर ने बताया कि वह पिछले 1 साल से बिजली विभाग को शिकायत कर रहे हैं। लेकिन उनके द्वारा सिर्फ फोन के जरिए आश्वासन देकर ही रह जाते हैं।

आश्वासन के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया। सोशल मीडिया ट्विटर पर उन्होंने ट्वीट करके बताया कि मैंने बिजली बोर्ड में कंप्लेंट की थी।

मौत के मुंह में रहने को मजबूर है इस मकान के लोग

इसके अलावा ऑनलाइन कॉल करके की कंप्लेंट की थी, जिसका नंबर है 1912। लेकिन उसके बावजूद भी कोई रिस्पांस नहीं आया है। उनके मकान के गेट पर लगा खंबा पूरी तरह से घर की पहली मंजिल पर टिका हुआ है। उनकी इस शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है।

रविंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बिजली विभाग को कई बार लिखित वा फोन के थ्रू शिकायत की है। लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उनका मकान दो मंजिला है। पहली मंजिल पर बिजली का खंबा टीका होने की वजह से वहां पर उनके परिवारवाले बहुत ही कम जाते हैं। क्योंकि उस खंभे पर हाई वोल्टेज की तारे भी जा रही है।

मौत के मुंह में रहने को मजबूर है इस मकान के लोग

जिसकी वजह से कोई हादसा हो सकता है। इसी वजह से उनके परिवार जन उस एरिया में नहीं जाते हैं, खासकर बच्चे । रविंद्र ने बताया कंप्लेंट करने के बाद बिजली विभाग की ओर से फोन तो जरूर आता है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ और नहीं दिया जाता है।

कभी कहते हैं कि ठेकेदार नहीं है, तो कभी कहते हैं कि ठेकेदार बदल गया है। पिछले 1 साल से वह यही सब सुनते आ रहे हैं। लगता है कि बिजली विभाग कोई हादसे का इंतेज़ार कर रहा है। जिसके बाद ही शायद उस खंभे को बदला जाएगा।

मौत के मुंह में रहने को मजबूर है इस मकान के लोग

सब डिविजन जवाहर कॉलोनी के जेई वीरेंद्र ने बताया कि सुंदर कॉलोनी नंगला रोड का जो पोल झुका हुआ है उसका एस्टीमेट पास कर दिया गया है। सामान जैसे ही आ जाएगा उसे तुरंत बदल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि इस हफ्ते वह काम हो जाएगा।