हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ईद-उल-फितर की सभी प्रदेश वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं।

0
540

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को पारंपरिक त्यौहार ईद-उल-फितर पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ईद-उल-फितर की सभी प्रदेश वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं।

ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में उप-मुख्यमंत्री श्री चौटाला ने कहा कि ईद भाई-चारे और आपसी सद्भाव का एक ऐसा त्यौहार है जो अपनी समृद्ध परम्पराओं की वजह से संपूर्ण मानवता को प्यार तथा मोहब्बत का संदेश देता है और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत बनाता है।

उन्होंने कहा कि ईद के त्यौहार से हमें त्याग, आत्मसंयम, सहनशीलता तथा परोपकार की प्रेरणा मिलती है। इस समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए हमें त्यौहार मनाने होंगे।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद का त्यौहार खुशियों तथा समृद्धि का प्रतीक है, जिसे हमें आपस में मिलजुलकर, शांति एवं सौहार्द से मनाना चाहिए।