फरीदाबाद से दिल्ली आते जाते हैं तो जल्द ही जाम से मिलेगी राहत, यहां पर नहीं होगी अब रेड लाइट

    0
    316

    जिस प्रकार लगातार दिल्ली – एनसीआर में लगातार ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है, ठीक उसी तरह लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। अब फ़िलहाल, दक्षिण दिल्ली स्थित मथुरा रोड पर सरिता विहार से लेकर बदरपुर तक लगने वाले जाम से लोगों को जल्द राहत मिल जाने की उम्मीद है। इस मार्ग पर लोग घंटों तक खड़े रहते हैं।

    देश समेत प्रदेश में भी लगातार जाम बढ़ता जा रहा है। इसको कम करने के लिए और जाम से निजात पाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा मथुरा रोड पर सरिता विहार और आली गांव के रेड लाइट को ट्रायल के तौर पर 1 हफ्ते के लिए बंद किया गया है।

    मथुरा रोड पर बंद हुई सरिता विहार व आली गांव की रेडलाइट, सरिता विहार से फरीदाबाद तक का मार्ग हुआ सिग्नल फ्री

    फरीदाबाद से रोज़ाना हज़ारों लोग दिल्ली का सफर तय करते हैं। अपनी रोज़ी – रोटी के लिए वह रोज़ाना दिल्ली जाते हैं। इस मार्ग पर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास मदनपुर खादर गांव व आली गांव के सामने वाली रेडलाइट को बंद कर यू-टर्न की व्यवस्था की है।

    mathura road traffic jam

    ट्रैफिक से छुटकारा पाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस से हो सकता है कि थोड़ा ट्रैफिक कम हो सके। इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। ट्रायल के बाद दोनों रेडलाइट को पक्का डिवाइडर बनाकर बंद कर दिया जाएगा। दो दिन के ट्रायल के दौरान फिलहाल फरीदाबाद-दिल्ली-नोएडा आने जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिली है।

    Heavy Traffic In Bhopal - न गाड़ियां, न पुलिस, MP के बड़े शहरों में जाम  लगने के ये हैं 10 कारण | Patrika News

    बढ़ता ट्रैफिक ना केवल हमारी सेहत के लिए, बल्कि पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए भी हानिकारक है। अब इस कदम से उस मार्ग पर जाम से थोड़ा निजात मिलने की उम्मीद है।