3 बार पलटियां खाने के बाद खेत में जाकर सीधी हुई सड़क पर दौड़ रही हरियाणा रोडवेज की बस

    0
    227

    हादसा कभी किसी को बता कर नहीं आता। आप जहां भी हैं वहां कुछ भी कभी भी हो सकता है। इस बात के बहुत से प्रमाण भी हैं। ताज़ा मामला कैथल में हुए दर्दनाक हादसे का है। चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस कैथल में पलट गई। इससे चीख पुकार मच गई और गांव के लोग दौड़ पड़े। यात्रियों को बस से निकाला गया।

    गांव के लोगों में वो मंज़र याद करके एक दहशत का माहौल है। वो आवाज़े ग्रामीण नहीं भुला पा रहे हैं। यह हादसा काफी दर्दनाक था ऐसा चमश्दीदों का भी कहना है।

    3 बार पलटियां खाने के बाद खेत में जाकर सीधी हुई सड़क पर दौड़ रही हरियाणा रोडवेज की बस

    वहां के मंज़र जिसने भी देखे हैं, वो उनको भुला नहीं पाया है। वो मंज़र काफी दर्दनाक हैं। राजौंद से चंडीगढ़ जाने वाली हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र डिपो की बस गांव सेरधा की नहर के पुल के पास अनियंत्रित होकर खदानों में पलट गई। बस के पलट जाने से यात्रियों में हाहाकार मच गया। यात्रिओं को लगा की बस उनकी लीला समाप्त।

    कैथल में हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई।

    अगर उस स्थान पर कुछ राहगीर मौजूद ना रहते तो हो सकता है काफी लोगों को अपनी ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ता। वहां मौजूद, राहगीरों व ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें राहगीरों की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया।

    3 बार पलटियां खाने के बाद खेत में जाकर सीधी हुई सड़क पर दौड़ रही हरियाणा रोडवेज की बस

    जिस रूट पर यह हादसा हुआ है वहां रोज़ाना सैड़कों बसें चलती हैं। इस हादसे से वहां के ग्रामीण काफी ग़मगीन हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है वह क्या कहें और क्या नहीं।