क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सिंह की टीम ने आरोपी सतप्रकाश को गाड़ी चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।आरोपी ने करीब 1 महीने पहले थाना पल्ला क्षेत्र से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी चोरी की थी।
पीड़ित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह पल्ला का रहने वाला है और उसने दिनांक 4 फरवरी 2020 को अपनी गाड़ी अपने घर के बाहर खड़ी की थी परंतु अगले दिन सुबह उसे अपनी गाड़ी वहां पर नहीं मिली।
पीड़ित की शिकायत पर थाना पल्ला में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गाड़ी की तलाश शुरू की गई।
पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी सतप्रकाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करते हुए चोरी कोई गाड़ी को बरामद कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है और गाड़ी को किराए पर चलाकर पैसा कमाने के चक्कर में उसने गाड़ी चोरी की थी।
आरोपी इससे पहले भी चोरी के मुकदमे में एक बार जेल जा चुका है।
आरोपी सत्य प्रकाश पुत्र जगन सिंह फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।