आवारा जानवर के सामने आने से कार का बिगड़ा संतुलन, एक की मौत दो घायल

0
299

शनिवार सुबह के समय तेज रफ्तार से आ रही कार ने सेक्टर 9 बाईपास के पास एक खोखे के समीप चाय पी रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिससे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं एक व्यक्ति मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। घायलों को उपचार के लिए बीके अस्पताल भर्ती करवा दिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

आवारा जानवर के सामने आने से कार का बिगड़ा संतुलन, एक की मौत दो घायल


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार चालक साहिल बल्लभगढ़ का रहने वाला है ।जो कि सुबह अपनी बहन को कॉलेज छोड़ कर वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह बीपीटीपी थाना क्षेत्र एरिया में सेक्टर 9 बाईपास पर पहुंचा।

तभी उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार चालक साहिल ने बताया कि उसकी कार के सामने एक गाय आ गई। जिसकी वजह से उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार का संतुलन बिगड़ने की वजह से सड़क किनारे लगे चाय के खोखे पर बैठे तीन लोगों में टक्कर मार दी।

आवारा जानवर के सामने आने से कार का बिगड़ा संतुलन, एक की मौत दो घायल

जिसकी वजह से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जिसकी मृत्यु हुई है वह हाथरस निवासी उर्मान बताया जा रहा है। वही घायल लोगों में फरीदाबाद निवासी जीत और हाथरस निवासी सन्नी है।

दोनों को उपचार के लिए बीके अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। बीपीटीपी थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आवारा जानवर के सामने आने से कार का बिगड़ा संतुलन, एक की मौत दो घायल

घायलों का उपचार बीके अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक के परिजन आने के बाद रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा । एसएचओ सुनील ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही कार को अपने कब्जे में भी ले लिया है। घायल व मृतक मजदूरी का काम करते थे।