अब पार्किंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा, प्रशासन उठा रहा है ये विशेष कदम

0
350

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को जल्द ही पार्किंग की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। इसके लिए फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर भर में 50 स्मार्ट पार्किंग बनाने की योजना तैयार की है।

दरअसल, स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में पार्किंग की समस्या काफी लम्बे समय से बनी हुई है जिसके कारण शहर भर में जाम की स्थिति बन जाती है। लोग राष्ट्रीय राजमार्गों सहित गलियों में अपने घरों- दफ्तरों के बाहर अपने वाहन को खड़े कर देते है जिससे सड़क का आधा हिस्सा घिर जाता है और वहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है या फिर वहां जाम की स्थिति बन जाती है परन्तु अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड लोगों की इस समस्या को कम करने के योजना तैयार कर रहा है।

अब पार्किंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा, प्रशासन उठा रहा है ये विशेष कदम

स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर भर में 50 स्मार्ट पार्किंग बनाने की योजना तैयार की है। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर ) तैयार की जा रही है। जल्द बोर्ड बैठक में डीपीआर पर चर्चा संभव है। एक से डेढ़ माह में टेंडर जारी होने की उम्मीद भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने जताई है। शुरूआती चरण में शहर के मुख्य 12 जगहों पर प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पार्किंग योजना डिजिटल मोड़ को बढ़ावा देने वाली होगी। पार्किंग को मोबाइल एप से जोड़ा जाएगा। इससे लोगों को रियल टाइम में यह पता लग सकेगा कि कौन सी जगह पर पार्किंग की व्यवस्था है। इससे रियल समय में पार्किंग के लिए कितना स्पेस बचा हुआ है। कितने व्हीकल और पार्किंग में आ सकते है। ऐसे में लोग अपनी सुविधानुसार मोबाइल ऐप से ही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

अब पार्किंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा, प्रशासन उठा रहा है ये विशेष कदम

इन जगहों पर बनेगी पार्किंग
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि शुरूआती चरण में 12 जगहों का चयन किया गया है। इसमें एचएसवीपी पार्किंग सेक्टर 9, 7, 8, 14, मैन मार्किट, सेक्टर- 11 पॉकेट ई- 1 व ई, एचएसवीपी मार्किट, सेक्टर- 19, सेक्टर- 16, मार्किट में तीन अलग- अलग जगहों पर, सेक्टर- 18ए, सेक्टर- 21 सी मार्किट, सेक्टर- 29 में जगहों को शामिल किया गया है।