डोली से पहले उठी अर्थी, विदाई में इतना रोई दुल्हन, हुई हार्ट अटैक से मौत

    0
    400

    किसी की भी ज़िंदगी में शादी से बड़ा दिन शायद ही कोई होता होगा। लेकिन यह बड़ा दिन अगर मातम में बदल जाये तो सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। शादी का दिन हर लड़की के लिए जितना खास होता है वहीं विदाई के नाम पर ही उसकी आंखें नम हो जाती हैं। अपने माता-पिता के घर को छोड़ के जाने के नाम से ही उसका दिल बैठ जाता है।

    विदाई के दौरान लड़की अपने माँ – बाप के पास जाकर दिल से रोती है कि अब मुझे विदा कीजिये। यह पल काफी ख़ुशी के माने जाते हैं। लेकिन ओडिशा में एक शादी समारोह की खुशी अचानक मातम में बदल गई।

    डोली से पहले उठी अर्थी, विदाई में इतना रोई दुल्हन, हुई हार्ट अटैक से मौत

    जब कोई पिता अपनी बेटी की विदाई करता है तो उसकी पीड़ा बस वह ही समझ सकता है। यदि वह पीड़ा मातम में बदल जाती है तो सोचकर ही आंसू आने लगते हैं। ओडिशा में दुल्हन की विदाई के दौरान ऐसी घटना घट गई जिसकी वजह से पूरा माहौल ही बदल गया। यहां अपनी विदाई में दुल्हन इतना रोई कि उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

    डोली से पहले उठी अर्थी, विदाई में इतना रोई दुल्हन, हुई हार्ट अटैक से मौत

    शादी में सभी लोग और आस – पास के रहने वाले लोग सभी ग़मगीन हैं। किसे पता था कि ख़ुशी का दिन मातम के दिन में बदल जाएगा। दरअसल, सोनपुर के जुलांडा गांव की रोजी टेटलगांव निवासी बिसीकेसन के साथ शादी के बंधन में बंध गई। लेकिन जब उसकी विदाई हो रही थी तभी यह घटना घट गई। विदाई के दौरान दुल्हन लगातार रो रही थी।

    डोली से पहले उठी अर्थी, विदाई में इतना रोई दुल्हन, हुई हार्ट अटैक से मौत

    विदाई के दौरान आँखों में आंसू अपने आप ही आ जाते हैं। उन आंसुओं को समझ पाना शायद हमारे बस में नहीं। रोते – रोते दुल्हन अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन उसे होश नहीं आया।