छोरी हरियाणा की छोरा यूपी का, फेसबुक पर मिले दोनों और फिर ये हुआ…

    0
    406

    फेसबुक ने ना जाने कितने कितने घरों को बनाया है और ना जाने कितने घरों को तोडा है। आज – कल ऑनलाइन चैटिंग एक ट्रेंड बन गया है। यहां दोस्ती आसानी से हो जाती है। ऐसा ही मामला अब सामने आया है। यहां, हरियाणा की किशोरी को फेसबुक पर यूपी के लड़के से दोस्ती हो गई थी। बात आगे बढ़ी तो भागने की नौबत आ गई।

    ऑनलाइन चैटिंग का स्कोप किसी रिश्ते में हो या ना हो लेकिन कुछ ठग प्यार का दिखावा करके युवतियों को फसा लेते हैं। इस मामले में हरियाणवी लड़की घर छोड़कर यूपी चली आई पीछे-पीछे किशोरी के परिजन हरियाणा की पुलिस लेकर आ गई।

    छोरी हरियाणा की छोरा यूपी का, फेसबुक पर मिले दोनों और फिर ये हुआ…

    प्यार को आज – कल ऑनलाइन खोजा जाता है। यह खोज काफी हानिकारक साबित होती है। असल जिंदगी में भले ही दोस्तों की संख्या कम हो, लेकिन वर्चुअल लाईफ में जरूर आपके दोस्तों की संख्या अधिक होती है। फेसबुक की दोस्ती हरियाणा की किशोरी को इतनी अच्छी लगी कि वह भागकर मिलने चली आई दोस्त ने भी निराश नहीं किया।

    छोरी हरियाणा की छोरा यूपी का, फेसबुक पर मिले दोनों और फिर ये हुआ…

    गत कुछ वर्षों में लगातार फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करने के तरीकों में इज़ाफ़ा हुआ है। काफी घटनाएं भी सामने आई हैं। इस मामले में युवक ने युवती को शहर के एक होटल में रुकने की व्यवस्था कर दी। परिजन को घटना की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

    छोरी हरियाणा की छोरा यूपी का, फेसबुक पर मिले दोनों और फिर ये हुआ…

    काफी बार ऐसा देखने को और सुनने को मिला है जब युवक और युवती दोनों ही ऑनलाइन दोस्ती का शिकार हो जाते हैं। यह मामला तब आगे बढ़ा जब हरियाणा पुलिस किशोरी के परिजन के साथ यूपी पहुंची और उन्होंने यूपी पुलिस से जांच में सहयोग मांगा पुलिस ने जांच में सहयोग का वादा किया और किशोरी व युवक की खोज में जुट गई जांच के दौरान पुलिस को मिली जानकारी की युवक परिजन और किशोरी सहित कहीं गायब हो गए।