जिले की यह बेटी 1 दिन के लिए बनेगी एसएचओ, जानिए कौन है…

0
213

अनिल कपूर की वह फिल्म तो आपने देखी ही होगी जिसका नाम है नायक। जिसमें वह 1 दिन के लिए सीएम बने थे और उन्होंने सीएम के पद पर बैठते ही मुंबई शहर में जितने भी करप्शन हो रहे थे या फिर क्राइम हो रहा था उसको रोकने की पूरी कोशिश की गई।

ऐसा ही एक किस्सा महिला दिवस यानी 8 मार्च को फरीदाबाद के सेक्टर 8 एसएचओ के पद पर 1 दिन के लिए जिले की बेटी को प्रभारी बनाया जाएगा। इसके लिए सीपी ओ पी सिंह से थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने परमिशन ले ली है।

जिले की यह बेटी 1 दिन के लिए बनेगी एसएचओ, जानिए कौन है...

8 मार्च यानी सोमवार को सुबह 9:00 बजे सेक्टर 8 की पीसीआर सेक्टर 9 की रहने वाली भव्या मान को उनके घर से ही पीक कर के थाने लेकर पहुंचेगी। एसएचओ की कुर्सी पर बैठने के बाद भव्य भव्या थाने का संचालन करेगी।

18 साल की भव्य दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्यामलाल कॉलेज में पॉलीटिकल ऑनर्स की छात्रा है। पिछले कुछ दिनों से वह किसी कार्य के चलते सेक्टर आठ थाना गई थी। जहां पर भव्या ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर थाना प्रभारी दिनेश कुमार से कुछ सवाल किए थे।

जिले की यह बेटी 1 दिन के लिए बनेगी एसएचओ, जानिए कौन है...

इसीलिए दिनेश कुमार ने महिला दिवस के उपलक्ष में उन्हें खुद पुलिस की कार्यप्रणाली को अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस आयुक्त ओपी सिंह से इसके लिए मंजूरी ले ली। भव्या को पत्र लिखकर इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।

1 दिन के लिए एसएचओ बनने वाली भव्या काफी उत्साहित है। उनका मानना है कि वह भी एक दिन पुलिस में भर्ती होकर समाज की सेवा करना चाहती है। उन्होंने दिल्ली और हरियाणा पुलिस के पदों में आवेदन भी किया हुआ है। सिलेक्शन होने से पहले ही वह पुलिस की कार्यप्रणाली को जानने का मौका मिल रहा है।

जिले की यह बेटी 1 दिन के लिए बनेगी एसएचओ, जानिए कौन है...

वही भव्या की मां मीनू मान का कहना है कि उनकी बेटी 1 दिन के लिए s.h.o. बन रही है। उनके परिवार के लिए यह बहुत बड़ी खुशी है।

महिला दिवस के उपलक्ष में बन रही भव्या थाने के अंतर्गत आने वाले 4 चौकियों का निरीक्षण करेगी और साथ ही सेक्टर 8 महिला पॉलिटेक्निक और जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी जाकर छात्राओं से बातचीत करेगी। यह कार्य शाम के 5:00 बजे तक संभाले गी।