खास मेहमान को दिखाने के लिए फरीदाबाद को बनाया जाएगा मॉडल सिटी,जानिए कौन है वह …

0
218

करीब 7 महीने बाद फरीदाबाद जिले में एक ऐसा खास मेहमान आने वाला है। जिसके लिए फरीदाबाद को मॉडल सिटी बनाने में हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। क्योंकि वह खास मेहमान फरीदाबाद को मॉडल सिटी के रुप में देखना चाहता है।

जी हां यहीं कहना है नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव का। जिन्होंने सोमवार को सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती वाले दिन एक खास मेहमान जिले में आकर उसका निरीक्षण करना चाहता है या फिर यूं कहें जिले को मॉडल सिटी के रूप में देखना चाहता है।

खास मेहमान को दिखाने के लिए फरीदाबाद को बनाया जाएगा मॉडल सिटी,जानिए कौन है वह ...

जिसको लेकर वह जिले को पूरी तरह से कचरा मुक्त करके मॉडल सिटी का दर्जा देने में हर मुमकिन कोशिश करेंगे। नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया 25 फरवरी को जब फरीदाबाद 311 एप का शुभारंभ किया गया। तो उस समय मुख्य अतिथि के रुप में जस्टिस प्रीतम पाल आए थे। तो उन्होंने कहा था कि 2 अक्टूबर को वह एनजीटी बेंच के हेड जस्टिस आदर्श कुमार गोयल को फरीदाबाद मॉडल सिटी के रूप में दिखाना चाहते हैं ।

खास मेहमान को दिखाने के लिए फरीदाबाद को बनाया जाएगा मॉडल सिटी,जानिए कौन है वह ...

उन्होंने बताया कि वह जस्टिस आदर्श कुमार गोयल को वेस्ट मैनेजमेंट और सीवर की जो भी समस्याएं हैं उसको दूर कर कर उनको दिखाना चाहते हैं कि उनका शहर भी एक मॉडल सिटी का रूप ले चुका है।

इसलिए नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव शहर को कचरा मुक्त बनाने की हर मुमकिन कोशिश करने को तैयार हैं। उन्होंने शहर को कचरा मुक्त करने के लिए वार्ड वाइज नोडल ऑफिसर को भी तैनात कर दिया है। जिसकी देखरेख में अब हर वार्ड की साफ सफाई होगी।

खास मेहमान को दिखाने के लिए फरीदाबाद को बनाया जाएगा मॉडल सिटी,जानिए कौन है वह ...

अगर किसी वार्ड में साफ सफाई नहीं होती है, तो उसकी जिम्मेदारी भी उस नोडल ऑफिसर की होगी। जिस पर नगर निगम कमिश्नर आसानी से कार्यवाही कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर ए डीसी, एसबीएम को कहा है कि उनके एरिया में जो भी वार्ड आते हैं । उन बोर्ड के नोडल ऑफिसर की समय-समय पर मीटिंग लेते रहे ताकि उनको भी अवगत रहे ।