फरीदाबाद के शराबी चूहे, पुलिस की पी गए शराब, नहीं मारा डकार

    0
    726

    आम जनता से लेकर अपराधी जिनसे डरते हैं, वो लोग चूहों से डरते हैं। हम बात कर रहे हैं पुलिस की। दरअसल, एक बहुत ही मज़ाकिया केस सामने आया है। जिसमे हरियाणा पुलिस दावा कर रही है कि 29 हजार लीटर शराब चूहों ने पीली है। यह मामला औद्योगिक शहर फरीदाबाद का है। जिसको सुनकर सभी हैरान रह गए हैं।

    जो इस बात को सुन रहा है, अपनी हसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है। आखिर कितना बड़ा शराबी था वह चूहा जो हज़ारों लीटर शराब पी गया। यह हैरान करने वाली खबर है।

    फरीदाबाद के शराबी चूहे, पुलिस की पी गए शराब, नहीं मारा डकार

    हरियाणा पुलिस यह दावा करने में कहीं न कहीं लगी हुई है कि इंसानों से बड़ा नशेड़ी एक जानवर होता है। वो भी और कोई नहीं निक्का सा चूहा। फरीदाबाद के थानों के मालखाने से 29 हजार लीटर शराब बोतलों व कंटेनरों से गायब मिली है। पुलिस का कहना है कि ये काम चूहों ने किया है। अब इतनी शराब चूहों ने पी ली है तो उनकी तो पावरी हो रही है।

    फरीदाबाद के शराबी चूहे, पुलिस की पी गए शराब, नहीं मारा डकार

    चूहों ने जब वह वायरल वीडियो देखी होगी, जिसमे कहा जा रहा है, ये हम हैं, ये हमारी कार है और यहां हमारी पावरी होरी है। तो इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए चूहों के मन में भी शायद पार्टी करने की सूझी और फरीदाबाद पुलिस की शराब को गुट – गुट करके पी गए। इतना ही नहीं चूहों ने शराब के साथ-साथ गांजा, अफीम जैसे मादक पदार्थों के डिब्बे व पोटली भी कुतर दिए हैं।

    फरीदाबाद के शराबी चूहे, पुलिस की पी गए शराब, नहीं मारा डकार

    पुलिस ने पहले चूहों का शराबी बताया फिर नशेड़ी भी घोषित कर दिया। हकीकत क्या है शायद आप समझते होंगे। दरअसल, एक साल बाद शहर के सभी थानों में जब्त शराब को नष्ट करने के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस से आंकड़ा जुटाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान पता चला कि मालखानों में चूहों ने आतंक मचा रखा है।

    https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/faridabad/haryana-police-claimed-that-29-thousand-liters-of-liquor-have-been-drunk-by-rats/articleshow/81403090.cms

    इस खबर को उजागर समाचार पत्र एनबीटी ने किया है। पहचान फरीदाबाद ने जब इस खबर की पुष्टि करने के लिए फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता एसीपी आदर्शदीप सिंह से बात की तो उन्होंने इस मामले पर चुप्पी नहीं तोड़ी।