अब भ्रष्टाचारियों पर छाया कमिश्नरके खौफ का साया, खौफजदा हुए क्लर्क ने लौटाए पैसे

0
286

बल्लभगढ़ नगर निगम के परिसर में साल 2018 से कॉमन सर्विस सेंटर व सेवा केंद्र चलाने वाली रीतू सिंघला ने जब कॉमन सर्विस सेंटर को रिन्यू करवाने के लिए एक क्लर्क को दिए डेढ़ लाख रुपए गवन करने की सूचना नगर निगम कमिश्नर आयुक्त यशपाल यादव को दी गई

तो विभाग में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत कार्यवाही हेतु आदेश दे दिए जिसके बाद खौफजद हुए क्लर्क ने सोमवार को रितु सिंघला को उनके पूरे पैसे लौटा दिए।

अब भ्रष्टाचारियों पर छाया कमिश्नरके खौफ का साया, खौफजदा हुए क्लर्क ने लौटाए पैसे

दरअसल, रीतू बताती है कि आज से 3 साल पहले 2018 में नगर निगम की तरफ से ही उन्हें यह जगह कॉमन सर्विस सेंटर व अटल सेवा केंद्र में एग्रीमेंट के तौर पर उपलब्ध करवाया गया था,

जिसकी समय अवधि 3 साल तय की गई थी। जिसके बाद 2021 में एग्रीमेंट के तौर पर है इसको एक बार फिर रिन्यू करवाना था।

अब भ्रष्टाचारियों पर छाया कमिश्नरके खौफ का साया, खौफजदा हुए क्लर्क ने लौटाए पैसे

रीतू ने बताया कि उनके कॉमन सर्विस सेंटर में आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड, राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विवाह शगुन योजना, बुढ़ापा पेंशन, विधवा के बच्चों की पेंशन व विकलांग पेंशन जैसी सेवाएं मुहैया कराई जाती है।

रीतू ने बताया उन्होंने 2021 फरवरी में निगम को जगह को रिन्यू कराने हेतु पत्र भी लिखा था। बावजूद इसके अभी तक इसमें कोई प्रक्रिया अमल में नहीं लाई गई। रीतू ने बताया की उन्होंने अपने क्षेत्र के विधायक दीपक यादव को भी इस बाबत जानकारी दी थी।

अब भ्रष्टाचारियों पर छाया कमिश्नरके खौफ का साया, खौफजदा हुए क्लर्क ने लौटाए पैसे

जिसके बाद उन्होंने लिखित में निगम को शिकायत दर्ज कराई थी। अब जब कमिश्नर यशपाल यादव को यह सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए जिसके बाद सोमवार को क्लर्क ने सारे पैसे लौटा दिए है।