सड़क को चार लेन करने की योजना तो बनाई परंतु पूरा करना भूल गए अधिकारी

0
388

नगर निगम फरीदाबाद योजनाएं तो बना देता है परंतु योजनाओं पर काम करना भूल जाता है। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम नहर पुल को लेकर सामने आया है जिसका शिलान्यास परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया था परंतु अभी तक नगर निगम अधिकारी इस पर काम ही शुरू नहीं कर पाए हैं।

दरअसल, जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने तिगांव मार्ग से सेक्टर 3 गुरुग्राम नहर पुल तक सड़क को चार लेन करने के काम का शिलान्यास किया था परंतु नगर निगम अधिकारी ने अभी तक इस पर काम शुरू नहीं किया है। इस सड़क को करीब दो करोड़ की लागत से चार लेन करने की योजना बनाई गई है।

सड़क को चार लेन करने की योजना तो बनाई परंतु पूरा करना भूल गए अधिकारी

दोनों तरफ 24- 24 फुट चौड़ी सड़क बनाई जानी है और तीन तीन फुट इंटरलॉकिंग टाइल लगाई जानी है। सड़क पर एलईडी लाइट लगाई जानी है वही सड़क के वर्ज पर हरे पेड़ पौधे लगाए जाने हैं परंतु अभी तक इस योजना को लेकर निगम अधिकारियों द्वारा कोई काम शुरू नहीं किया गया है। शिलान्यास के दौरान नगर निगम ने शिव कॉलोनी को भी तोड़ दिया था परंतु शिलान्यास के बाद अभी तक कोई भी काम यहां पर नहीं किया गया है।

वहीं नगर निगम अधिकारी ने बताया कि इस सड़क को चार लेन बनाने के लिए खंभों को हटाया जाना है वही पेड़ों को भी काटना है। नगर निगम ने वन विभाग से पेड़ों को काटने को लेकर कानूनी कार्यवाही पूरी कर ली है।

सड़क को चार लेन करने की योजना तो बनाई परंतु पूरा करना भूल गए अधिकारी

वही आपको बता दें कि फरीदाबाद में ऐसी बहुत सी कार्य है जिनकी योजना तो बना दी गई है परंतु नगर निगम ने अभी तक इन योजनाओं को लेकर कोई काम शुरू ही नहीं किया है। ऐसे में यह सोचने वाली बात है कि नगर निगम कब तक इस सड़क को चार लेन बना पाएगा।