खूब गंदा हो रहा फरीदाबाद, मिल बैठे हैं तीन यार, कूड़ा – कचरा और गोबर, मिलकर कर रहे ये काम

    0
    438

    फरीदाबाद को उसकी जनता कब साफ़ और स्वच्छ देखेगी कहना बहुत कठिन है। जिले में जगह – जगह कूड़ा-कचरा तो पड़ा ही रहता है लेकिन साथ में अब गोबर भी इनके साथ मिल गई है। स्वच्छ शहर का सपना लिए आगे बढ़ रहे औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में सड़कों पर गोबर के ढेर बड़ी समस्या है। इसके निस्तारण के उचित प्रबंध नहीं हैं।

    जिले के हर इलाके में कूड़ा – कचरा बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण और काफी शहरी इलाकों में अब गोबर भी समस्या बन रहा है। डायरी संचालक कहीं भी गोबर को छोड़ देते हैं या सड़कों के आसपास खाली जगह पर डाल देते हैं।

    खूब गंदा हो रहा फरीदाबाद, मिल बैठे हैं तीन यार, कूड़ा - कचरा और गोबर, मिलकर कर रहे ये काम

    शहर के विभिन्न इलाकों में कई जगह कचरे समेत गोबर के ढेर लगे हुए हैं। नगर निगम ने लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने की योजना बनाई है। इसके लिए निगम ने टेंडर जारी कर दिया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल सेक्टर 21b में मुख्य रोड पर और मार्केट में गोबर का ढेर लगा रहता है। यह स्थिति आए दिन रहती है।

    खूब गंदा हो रहा फरीदाबाद, मिल बैठे हैं तीन यार, कूड़ा - कचरा और गोबर, मिलकर कर रहे ये काम

    पिछले कुछ सालों से फरीदाबाद में रहने वाले काफी लोगों की ऐसी सोच बन गई है कि यहां पर स्मार्टनेस के नाम पर यहां कूड़ा – कचरा सीवर का पानी, गंदगी, बदबू के अलावा क्या है। गोबर पड़ा होने सेक्टर की सुंदरता पर दाग लग रहा है। गोबर को सीवर में छोड़ने से वो जाम हो जाती है और सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता है।

    खूब गंदा हो रहा फरीदाबाद, मिल बैठे हैं तीन यार, कूड़ा - कचरा और गोबर, मिलकर कर रहे ये काम

    जिले में 2-3 चीज़े लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहला कूड़ा – कचरा और दूसरा प्रदूषण अब तीसरा गोबर भी लेकिन इन तीनों ही चीज़ों को रोकने में असफल नज़र आता है नगर निगम।