महामारी के बढ़ते केसेस के बीच में सभी यह भूल गए हैं कि मास्क और सेनेटाइजर का पालन करना कितना ज़रूरी है। लोग काफी बेपरवाह हो रहे हैं। भले ही संक्रमण का खतरा खत्म न हुआ हो, लेकिन लोगों ने मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आदत छोड़ दिया है। कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामले एक बार फिर चिंता बढ़ाने लगे हैं।
प्रदेश के जिस भी जिले की बात करें, किसी भी जगह लोग मास्क के प्रति गंभीर नहीं हैं। फरीदाबाद में भी लोगों की मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आदत छूट गई है। लोग लापरवाही करते हुए बिना मास्क पहने बाजार, अस्पताल व सरकारी कार्यालयों में घूमते रहते हैं।
हर मार्किट में हज़ारों लोग बिना मास्क के घूमते हुए नज़र आ जाएंगे। लोग बिना मास्क लगाए आयोजनों में जाकर हाथ मिलाना व गले मिलने की पुरानी आदत फिर से शुरु कर दिए हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में संक्रमण ने खतरे की घंटी बजा दी है। लेकिन जिले में संक्रमण का कोई खौफ नहीं रह गया है।
प्रदेश में एक बार फिरसे लगातार महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लापरवाही दिखाई देने लगी है। वैक्सीनेशन के दौरान बताया जा रहा है कि अभी खतरा खत्म नहीं हुआ है। मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना उतना ही जरूरी है, जितना संक्रमण काल में था। इसके बाद भी लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं।
जिस प्रकार हमारी लापरवाही के कारण केस बढ़ रहे हैं, इस से एक बात समझ में आती है कि या तो हम जागरूक हो जाएं या फिर घरों में कैद होने के लिए तैयार। मास्क ज़रूर लगाएं, नियमों का पालन करें, लापरवाही नहीं।