नौकरी छूटने के बाद रहना हुआ मुश्किल, करने लगे यहाँ गलत हरकत

0
328

क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चोरी करने के आरोप में आरोपी जयवीर उर्फ विजय को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में चोरी के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें उसने एक मोबाइल शॉप से 5 मोबाइल चोरी किए थे।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

नौकरी छूटने के बाद रहना हुआ मुश्किल, करने लगे यहाँ गलत हरकत

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 2 महीने से सुभाष कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रह रहा था और सेक्टर 59 में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले उसकी नौकरी छूट गई थी जो उसके पास किराया देने के पैसे नहीं थे और आरोपी शराब पीने का आदी था।

आरोपी ने अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए फरवरी 2021 में एक मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी किए थे जिनको वह बल्लभगढ़ के गुप्ता होटल में बेचने आया हुआ था जिसे पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा पांचों मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं जिसमें 3 मोबाइल ओप्पो के और 2 मोबाइल विवो के शामिल हैं।

आरोपी जय वीर उर्फ विजय पुत्र रमेश उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला है जो फिलहाल सुभाष कॉलोनी में रह रहा था।

आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।