हल्की बारिश ने की सड़को की तबीयत ढीली, क्या आपकी सड़क हुई स्विमिंग पुल में तब्दील

0
423

बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया। हालांकि बारिश से शहर की सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया। जिससे विभिन्न स्थानों पर रास्ते में कीचड़ जमा हो गया। मानसून से पहले हुई इस बारिश ने नगरपालिका के जल निकासी और सफाई व्यवस्था के दावों की भी पोल खोल दी। हालत ये है कि नगर पालिका द्वारा बनाई गई अधिकांश पक्की सड़कों पर पानी जमा हो गया है। जिससे आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है।

हल्की बारिश ने की सड़को की तबीयत ढीली, क्या आपकी सड़क हुई स्विमिंग पुल में तब्दील

बीती रात हुई बारिश ने फरीदाबाद नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। चंद घंटों की बारिश ने ही पूरे फरीदाबाद को स्विमिंग पूल में तब्दील कर दिया। जगह- जगह पर जलभराव की स्थिति बन गई। ऐसे में नगर निगम की लापरवाही उजागर होने लगी है।

ऐसे तो बहुत कोशिश की जा रही है की हमारा शहर फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत पहली श्रेणी में आए लेकिन वहीं दुसरी तरफ़ सड़क की हालत खराब होने की वजह से लोग परेशान है, लेकिन सरकार उनकी परेशानी का कोई हल नही निकाल पा रही है। सड़को की खराब होने की वजह से लोगो का ऐक्सीडेंट भी हुए है। ऐसा हम अक्सर सुनते है की रोड ऐक्सीडेंट के लिए लोग ज़िम्मेदार है लेकिन इसके लिए सरकार भी ज़िम्मेदार है। बहुत सी ऐसे सड़के है यहाँ जगह जगह गड्डे देखने को मिलते है। उन्ही गड्डे में कल कुछ देर की बारिश ने पानी जमा कर दिया है।

हल्की बारिश ने की सड़को की तबीयत ढीली, क्या आपकी सड़क हुई स्विमिंग पुल में तब्दील

शहर की बहुत सी ऐसी सड़के है। जिसमें सिर्फ़ कुछ देर की बारिश से शहर की सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया। जिससे विभिन्न स्थानों पर रास्ते में कीचड़ जमा हो गया। ऐसे में नगर निगम की लापरवाही उजागर तो हो ही रही है साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है की पिछ्ले कई सालों से सड़को की ऐसी हालत है। कई जगह ऐसी है यहाँ की सड़के पाँच से दस सालों से बनी नही है। लोगों का तो यह तक कहना है की सड़को को लेकर उन्होनें कई शिकायतें भी की है लेकिन शिकायत का कोई हल नही होता है।

Written by : Isha singh