घोषणा:बेटियां नही होंगी कॉलेज की शिक्षा से वंचित,सरकार ने किया यह बड़ा ऐलान

0
209

फरीदाबाद : शिक्षा के नए आयाम पेश करती हरियाणा सरकार अब कुछ नया लेकर आई है, विगत कुछ समय पहले सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में लड़कियों के कॉलेज खोलने की घोषणा की थी लेकिन वही अब सरकार ने इस दूरी को 5 किलोमीटर और कम कर दिया गया है ।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में हर 15 किलोमीटर के दायरे में छात्राओं के लिए कॉलेज खोलने की मंजूरी प्रदान की है इसको लेकर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उत्तर दिया कि शिक्षा लड़कियों के लिए भी उतनी ही जरूरी है जितने एक लड़के के लिए जरूरी होती है।

घोषणा:बेटियां नही होंगी कॉलेज की शिक्षा से वंचित,सरकार ने किया यह बड़ा ऐलान

साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मनोहर सरकार बेटियों की शिक्षा के प्रति अति गंभीर है सोहना में राजकीय कन्या कॉलेज खोले जाने के प्रश्न पर शिक्षा मंत्री ने यह कहा कि सोहना के 15 किलोमीटर के दायरे में पहले से ही एक प्राइवेट कॉलेज है ।

हरियाणा सरकार नूंह जिले में राजकीय विश्वविद्यालय खोलेगी। विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। विश्वविद्यालय के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। इसके लिए डीसी से जमीन की उपलब्धता संबंधी रिपोर्ट मांगी गई है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रश्नकाल के दौरान मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

घोषणा:बेटियां नही होंगी कॉलेज की शिक्षा से वंचित,सरकार ने किया यह बड़ा ऐलान

वही आपको बता दे कि बिगत दो दिन पहले शिक्षा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कहा कि उच्च शिक्षा परिषद इसकी व्यवहार्यता की जांच कर रही है। व्यवहार्यता का पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दक्षिण हरियाणा के नूंह जिले में शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ाए जाने के प्रति सरकार गंभीर है। नूंह के शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ेपन के लिए पूर्व की सरकारें जिम्मेदार हैं।

घोषणा:बेटियां नही होंगी कॉलेज की शिक्षा से वंचित,सरकार ने किया यह बड़ा ऐलान

हरियाणा सरकार शिक्षा को लेकर कितनी गंभीर है यह समय-समय पर नई घोषणाएं करती रहती है कुछ समय पहले सूबे के सरदार मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद के एक कॉलेज के आयोजन में शिरकत करने पहुंचे थे वहां पर उन्होंने घोषणा की थी कि हर 20 किलोमीटर के दायरे में लड़कियों के लिए कॉलेज खुलेंगे वही यह दायरा 5 किलोमीटर कम कर दिया गया है हर 15 किलोमीटर के दायरे में अब बेटियों के लिए कॉलेज खोले जाएंगे