खुशखबरी: छायंसा के मेडिकल कॉलेज में होंगे दाखिले, फरीदाबाद को होगा फायदा

0
357

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन मनोहर सरकार ने विधानसभा में कई ऐलान किए जिसमें चाहे हर 15 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज खोलने से लेकर 1लाख एकड़ भूमि से मुक्त करने की बात कही गई हो, वही इस बजट सत्र में अनेकों विषयों पर चर्चा की गई जिसमें विपक्ष ने भी अपनी बात सदन पटल पर रखी ।

वही हरियाणा सरकार में गृहमंत्री अनिल विज ने फरीदाबाद को लेकर एक घोषणा की जिसमें उन्होंने बताया कि बाजपेई महाविद्यालय में दाखिले इसी वर्ष होंगे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि फरीदाबाद के 600 एकड़ में बनाए जा रहे अटल बिहारी बाजपेई राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय में दाखिले इस वर्ष से शुरू हो जाएंगे इस महाविद्यालय में सर्वप्रथम 100 सीटों पर दाखिला होगा ।

खुशखबरी: छायंसा के मेडिकल कॉलेज में होंगे दाखिले, फरीदाबाद को होगा फायदा

विधानसभा में एक विधायक के सवाल का जवाब देते हुए विज ने कहा कि इस समय राज्य के 11 जिलों में 12 सरकारी व निजी चिकित्सा महाविद्यालय संचालित होंगे वहीं प्रदेश के 6 जिले जिनमें भिवानी ,महेंद्रगढ़ ,कैथल, सिरसा ,तथा यमुनानगर में चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं निर्माण कार्य को स्वीकृति दी जा चुकी है रेवाड़ी 225 एकड़ भूमि पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

खुशखबरी: छायंसा के मेडिकल कॉलेज में होंगे दाखिले, फरीदाबाद को होगा फायदा

छायंसा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी (एबीवी) राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में दाखिले इसी वर्ष नए सत्र में होंगे। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को विधानसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह जानकारी दी। इस महाविद्यालय में 100 सीटों पर दाखिला होगें। इससे इलाके के लोगों को सुविधा होगी और फरीदाबाद में चिकित्सीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

राज्य सरकार ने करीब दो वर्ष पहले छांयसा के गोल्ड फील्ड इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर को अधिग्रहित करके स्वयं चलाने का निश्चय किया। करीब 27.175 एकड़ जमीन पर बने इस कॉलेज को वित्तीय विवाद के कारण बैंकों वर्ष 2018 में सील कर दिया था।

खुशखबरी: छायंसा के मेडिकल कॉलेज में होंगे दाखिले, फरीदाबाद को होगा फायदा

जिसके कारण उस समय कॉलेज छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया था, तो राज्य सरकार ने इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा था और छात्रों को रोहतक पीजीआई, खानपुरा, मेवात, अग्रोहा और करनाल मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया। तभी सरकार ने इस कॉलेज अधिग्रहण करने निश्चिय किया।

बीते वर्ष नवंबर में इस कॉलेज का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है। इस मेडिकल कॉलेज के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है।