शराब के लिए पैसे ना देने पति ने पत्नी पर फेंक डीजल, लगाई आग

0
308

नशा एक ऐसी चीज है, जो घरों को बर्बाद कर देती है। लेकिन उसके बावजूद भी आज के समय में लोग नशा के लिए कोई भी क्राइम करने को तैयार हो जाते हैं। चाहे उसके लिए उनको अपने परिवार के किसी व्यक्ति की जान ही क्यों ना लेनी पड़े ।

शराब के लिए कोई भी व्यक्ति कुछ भी कर सकता है। लेकिन कभी ऐसा सुना होगा कि शराब के लिए पत्नी ने पैसे ना देने पर एक पति ने पत्नी के ऊपर डीजल पैक कर आग लगा दी है। जिसकी वजह से पत्नी करीब 60% तक जल गई है। उसको उपचार के लिए बीके अस्पताल से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।

शराब के लिए पैसे ना देने पति ने पत्नी पर फेंक डीजल, लगाई आग

थाना धौज पुलिस के अनुसार मोहताबाद निवासी धर्मवती ने बताया कि उसकी शादी करीब 17 साल पहले संजीव नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी। उसके 5 बच्चे हैं। जिसमें 3 लड़के और 2 लड़कियां है।

संजीव नशे का आदी होने की वजह से आए दिन शराब पीता है। शराब पीने की वजह से वह कोई भी काम काज नहीं करता है। जिसकी वजह से उनका घर का गुजर-बसर भी काफी मुश्किलों से चलता है। इसी वजह से धर्मवती बच्चों का पालन पोषण छोटी-मोटी नौकरी करके करती है।

8 मार्च को संजीव जब घर आया तो धर्मवती से कहने लगा कि उसको पैसे चाहिए तो उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है। लेकिन उसके बाद उन दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई और उसके बाद संजीव ने धर्मवती के ऊपर घर में रखे डीजल की बोतल को छिड़क दिया।

शराब के लिए पैसे ना देने पति ने पत्नी पर फेंक डीजल, लगाई आग

डीजल छिड़कने के बाद उसने धर्मवती को जान से मारने की नियत से आग भी लगा दी। जिसके बाद उसको उपचार के लिए तुरंत बीके अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि धर्मवती करीब 60% तक जल चुकी है।

इसीलिए उसको दिल्ली के अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। ए एस आई विक्रम सिंह ने बताया कि संजीव काफी समय से कोई कामकाज नहीं कर रहा था। इसीलिए वह शराब के लिए अपनी पत्नी से पैसे मांगता था। 8 मार्च को पैसे ना देने पर उसने अपनी पत्नी पर डीजल छिड़क कर आग लगा दी। अभी आरोपी फरार है जल्दी उसको पकड़ लिया जाएगा।