हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों को दिया तोहफा, बजट में कर दी यह बड़ी घोषणा

0
279

हरियाणा सरकार ने इस बार बजट में बुजुर्गों को एक विशेष तोहफा दिया है। बजट में इस बार पेंशन में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।


दरअसल, कोरोना के बाद सरकार अपना पहला बजट पेश किया है। बजट से इस लोगों को काफी उम्मीदें है। सरकार ने इस बार कृषि क्षेत्रों के साथ- साथ बुजुर्गों को भी एक विशेष तोहफा दिया है। हरियाणा की खट्टर सरकार ने वृद्धावस्‍था पेंशन में 250 रुपये की वृद्धि कर दी है। जहां पहले वृद्धावस्‍था पेंशन 2250 रुपए थी वही अब यह पेंशन 2500 रुपये कर दी गई है।

आपको बता दें कि यह वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी। मनोहरलाल ने अनुसूचित जाति के लोगों को मिलने वाली कानूनी सहायता योजना की राशि 11 हजार रुपये से बढ़ाकर 22 हजार रुपये रुपये करने का भी ऐलान किया।

हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों को दिया तोहफा, बजट में कर दी यह बड़ी घोषणा

गौरतलब है कि कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं आर्थिक तौर पर भी लोगों को काफी समस्या हुई। इस बार बजट से लोगों को काफी उम्मीदें थी। लोग यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस बार बजट में कुछ ऐसा आएगा जिससे उनकी तकलीफें दूर होंगी।

पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस के बढ़ते दामों से लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा था वही आज बजट में आम आदमी को फायदा पहुंचाने की पूरी कोशिश की गई है।


वही अब हरियाणा सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में इजाफा कर वृद्ध लोगों को काफी राहत दी है। सरकार ने पेंशन में करीब 250 रुपए का इजाफा किया है वही ऐसे बहुत से योजनाओं की घोषणा की है जिससे आम आदमी को काफी फायदा पहुंचेगा।

हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों को दिया तोहफा, बजट में कर दी यह बड़ी घोषणा

गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में बजट सत्र भाषण की शुरुआत गणपति वंदना से शुरू की। हरियाणा के मुखिया ने जजपा भाजपा के गठबंधन की सरकार में अपना दूसरा बजट पेश किया है।