शिक्षा विभाग कर रही है “सब पढ़े सब बढ़े” को सार्थक, की यह घोषणा

0
407

शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को एक विशेष तोहफा दिया है। विद्यार्थियों को जल्द ही प्रोत्साहन स्कीमों के अंतर्गत वर्दी, स्कूल बैग व स्टेशनरी भत्ता व प्रोत्साहन राशि मिलेगी।


दरअसल, शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख प्रोत्साहन स्कीमों के पात्र विद्यार्थियों का डाटा मांगा है। पत्र के मुताबिक वित वर्ष 202-21 के कक्षा पहली से आठवीं तक के पात्र विद्यार्थियों को विभिन्न स्कीमों में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जानी है।

शिक्षा विभाग कर रही है "सब पढ़े सब बढ़े” को सार्थक, की यह घोषणा

स्कीमों के समक्ष दर्शाई गई प्रोत्साहन राशि की दर के अनुसार पात्र विद्यार्थियों का डाटा पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड करवाकर निदेशालय की आरटीआइ शाखा की ईमेल पर भिजवाएं, ताकि पात्र विद्यार्थियों को वर्दी, स्कूल बैग, स्टेशनरी भत्ता व प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा सके।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वो अपने अधीनस्थ सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश दे कि विभिन्न प्रोत्साहन स्कीमों के अंतर्गत स्कीम अनुसार ही पात्र विद्यार्थियों को पीएफएमएस के माध्यम से स्कीम वाइज डाटा भेजे। उसी प्रकार निदेशालय से राशि की मांग की जाती है।

शिक्षा विभाग कर रही है "सब पढ़े सब बढ़े” को सार्थक, की यह घोषणा

निदेशालय द्वारा अपलोड डाटा के आधार पर ही राशि पात्र विद्यार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है। राशि के मांग पत्र के साथ जो वाउचर भेजे वह भी सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित जरूर किए गए हो, बिना हस्ताक्षर के वाउचर मान्य नहीं होंगे और देरी के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।

  • इन विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
  • कक्षा 1 से 8 तक के सभी श्रेणी के छात्रों के लिए नि:शुल्क वर्दी योजना
  • पहली से पांचवी तक के 800 रुपये प्रति विद्यार्थी
  • छठी से आठवीं तक के 1000 रुपये प्रति विद्यार्थी
  • नॉन एससी छात्र को मुफ्त स्कूल बैग
  • पहली से पांचवी तक के 120 रुपये प्रति विद्यार्थी
  • छठी से आठवीं तक के 150 रुपये प्रति विद्यार्थी
  • नॉन एससी छात्र को मुफ्त लेखन सामग्री
  • पहली से पांचवी तक के 100 रुपये प्रति विद्यार्थी
  • छठी से आठवीं तक के 150 रुपये प्रति विद्यार्थी