युवती ने एसपी से लगाई गुहार, कहा लव मैरिज किया तो मेरे पिता ने मुझे विधवा बना दिया,अब मेरी जान…..

0
288

बिहार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है एक युवती ने अपने ही पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। दरअसल मामला बेहद हैरान कर देने वाला है। ये पूरा मामला बिहार के बेगूसराय का बताया जा रहा है। जिले की विधवा महिला अपने पिता पर बहुत सारे आरोप लगाए है।

विधवा ने एसपी को बताया कि उसके पिता ने शिक्षक पति पर गोली मारकर हत्या कर दी।आपको बता दे कि बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी शिक्षक मो. औरंगजेब की बेटी व स्व.मो. इम्तियाज की विधवा सादिया परवीन ने शनिवार एसपी को आवेदन देकर कहा कि मेरे पति का हत्यारा मेरा बाप मो. औरंगजेब मुफस्सिल थाना का दलाल है।

युवती ने एसपी से लगाई गुहार, कहा लव मैरिज किया तो मेरे पिता ने मुझे विधवा बना दिया,अब मेरी जान.....

इसी के साथ सादिया ने बताया कि अगर मेरे पिता की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम सब की जान का खतरा है। सादिया ने बताया कि हमारा प्रेम विवाह हुआ था, ये बात मेरे पिता को पसंद नहीं थी जिसके बाद 4 मार्च को मेरे पिता मो. औरंगजेब के द्वारा पति पर गोली चला दी गई।

वहीं सादिया ने मुफस्सिल थाना में हत्याकांड का केस दर्ज कराया है। इस कांड में मुख्य अभियुक्त मेरे पिता मो. औरंगजेब मुफस्सिल थाने का दलाल है। उनका मुफस्सिल थाना के पुलिस अधिकारी से अच्छे संबंध रहे हैं। पुलिस अधिकारी से संबंध होने के कारण हमेशा अपराध करके भी बचते रहे हैं।

अब सादिया ने अपने पिता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, पति को इंसाफ दिलाने के लिए सादिया ने पिता पर हत्याकांड का केस दर्ज कर दिया है। इसी के साथ सीपीआई सचिव मंडल के सदस्य अनिल अंजान ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि औरंगजेब व थानाध्यक्ष की सांठगांठ से ही मो. इम्तियाज की हत्या कराई गई है।

सादिया परवीन को न्याय नहीं मिला तो भाकपा आंदोलन के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि सादिया के पति को कैसे इंसाफ मिलता है पुलिस इस मामले में कैसे कार्रवाई करती है।