लॉकडाउन में नही बजा डीजे तो दूल्हन ने उठाया ऐसे कदम

0
537
  1. शादी के कई मामले आपने सुने होने जब कोई न कोई हंगामा हो जाता है और शादी टूट जाती है। एक ऐसा ही मामला सामने आया जब शादी में डीजे न होने की वजह से शादी में हंगामा हो गया। जहां एक शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी वहीं बारात में डीजे न होने की वजह से दुल्हन पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई पर आ गयी।

इसके बाद जैसे तैसे मामले को शांत करवाया गया। उसके बाद मामला यही नहीं रुका दरअसल जब मंडप में दूल्हा दुल्हन पहुंचे तब किसी बात को लेकर बवाल हो गया फिर दूल्हा पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। ये सुन दुल्हन पक्ष नाराज हो गया और दूल्हा समेत परिवारवालों को बंधक बना लिया।

लॉकडाउन में नही बजा डीजे तो दूल्हन ने उठाया ऐसे कदम

मामला बढ़ता ही जा रहा था लेकिन दूल्हा पक्ष मानने को तैयार नहीं था इसी के बीच दुल्हन वाले लोग परेशान हो गए क्योंकि उनकी समाज में बदनामी हो जाती।इसी के चलते बीच में से समस्तीपुर जिले के जितेंद्र कुमार लड़की से शादी करने को तैयार हो गया।

इसके बाद दोनों की शादी हो गई। वहीं लड़के वाले बिना दुल्हन के ही बारात वापस लेकर चले आए। वहां दुल्हन की किसी और से शादी हो गयी।

लॉकडाउन में नही बजा डीजे तो दूल्हन ने उठाया ऐसे कदम

दुल्हन के परिवार वाले खुश हो गए क्योंकि उनकी समाज में इज्जत चली जाती। हालांकि ऐसे कई मामले देखने को मिल जाते है जब शादी में छोटी छोटी बातों को लेकर हंगामा शुरू हो जाता है और समझने वाला कोई नहीं होता।

लॉकडाउन में नही बजा डीजे तो दूल्हन ने उठाया ऐसे कदम

जबकि ऐसे हालातों में समझदारी से काम लेना होता है। खैर अंत भला तो सब भला यही कह सकते है। क्योंकि आज के समय में भी बारात लौट जाना और एक लड़की की शादी टूट जाना अच्छा नहीं माना जाता।