तुगलकाबाद में लगी भयानक आग, 200 झुग्गियां जलकर हुई खाक।

0
515

बीती रात 25 मई को दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में भीषण आग देखने से अफरा तफरी मच गई, यह आग तुगलकाबाद गांव की झुग्गियों में लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते 200 से ज्यादा झुग्गियां एवं गोदाम धू धू कर जलने लगी।

बाद में झुग्गियों में एक के बाद एक सिलेंडर फटने के धामके हुए जिससे आग और भीषण हो गई। आग पर काबू पाने के लिए 30 से भी अधिक धमखल की गाड़ियां मौके पर पहुंची जिनकी मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने की इस घटना के बारे में साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि हमें रात के करीब 1 बजे सूचना मिली थी कि तुगलकाबाद में आग लगी है। सूचना थी कि फिलहाल 18 – 20 फायर टेंडर मौके पर है और दमकल की कार्यवाही जारी है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है।

तुगलकाबाद में लगी भयानक आग, 200 झुग्गियां जलकर हुई खाक।

घटना के बारे में दक्षिण जॉन के डिप्टी चीफ फायर आधिकारी एसएस तुली ने बताया कि तुगलकाबाद गांव में बड़े पैमाने पर जुग्गियो में लगी आग को बुझाने में करीब 30 फायर टेंडर घटनस्थल पर भेजे गए।

दक्षिणी दिल्ली जोन के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसएस तुली ने कहा कि तुगलकाबाद गांव में बड़े पैमाने पर लगी आग को बुझाने के लिए करीब 30 फायर टेंडर इलाके में भेजे गए थे जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया था फिलहाल दमकल अधिकारी आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

एसएस तुली ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि घटना बड़ी थी लेकिन हताहत की अभी तक कोई ख़बर नहीं आती है आग लगने के कारणो में पाया गया है कि आग सेलंडर फटने के कारण लगी थी। जिसके बाद एक के बाद एक कई सेलंडर फटे जिसके कारण आग में विकराल रूप धारण किया।