आपका यातायात नियमों का पालन न करना सरकार के लिए बल्ले – बल्ले हो रहा है। प्रदेश सरकार रोज़ाना लाखों रूपए का चालान काट रही है। सूबे में रोजाना करीब 70 लाख रुपए के चालान हो रहे हैं। जनवरी-फरवरी में 43.04 करोड़ रुपए की रिकाॅर्ड वसूली की है। जनवरी में 7308 चालान किए गए, इन चालानों से 24,24,56,910 रुपए की राशि एकत्र हुई।
यातायात नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। प्रदेश में फरवरी में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा कुल 7007 चालान किए गए, जिसमें से 5881 लोगों ने 18,79,46,650 रुपए की राशि जमा की है, जबकि 1126 चालान केस अभी लंबित है।
प्रदेश में वाहन चालकों को नियमों का पालन करवाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। दोनों महीनों में 14 हजार से अधिक चालान किए गए हैं। सभी जिलों के आरटीए को सख्त निर्देश हैं कि ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसी जाए, ताकि हादसों को रोका जा सके। ओवरलोड वाहनों पर नकेल ज़रूरी भी है।
ट्रैफिक नियमों का पालन आपकी सुरक्षा के साथ – साथ दूसरे की ज़िंदगी भी बचाता है। अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। प्रदेश में ओवरलोडेड वाहनों की वजह से सड़क की हालत न सिर्फ जर्जर होती है, बल्कि लंबे और ऊंचे वाहनों की वजह से हादसे की संभावना बढ़ जाती है।
जिस दिन यह सोच समाप्त होगी कि चालान से बचने के लिए हेलमेट पहनना है, ट्रैफिक पुलिस न पकड़े इसलिए बेल्ट लगानी है। उसी दिन से सड़क हादसे भी समाप्त हो जाएंगे। खुद की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करना चाहिए, न कि किसी के डर के कारण।