बिटोड़ा में आग को लेकर गांव में बजे लाठी-डंडे, पुलिस ने दर्ज किया मामला

0
263

खाली पड़े प्लॉट सरपंच व एक अन्य व्यक्ति का बिटोड़ा रखा हुआ था। लेकिन 13 मार्च की रात को किसी कारण की वजह से अन्य व्यक्ति के रखे बिटोड़ा में आग लग गई।

जिसकी वजह से उक्त व्यक्ति ने सरपंच व उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिटोड़ा में आग को लेकर गांव में बजे लाठी-डंडे, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव मोहना के रहने वाले रणजीत सिंह ने बताया कि वह गांव के वर्तमान सरपंच है। वह उसके घर के सामने सेवा चौधरी की जगह है। जिस पर सेवा चौधरी व केशव राम का कोर्ट केस चल रहा है। इस जगह में उनका एक बिटोड़ा तथा केशव का भी एक बिटोड़ा रखा हुआ है।

लेकिन 13 मार्च की रात करीब 11:00 बजे के केशव के बिटोड़ा में आग लग गई। जिसकी वजह से उसका बिटोड़ा पूरी तरह जलकर राख हो गया। 14 मार्च की सुबह करीब 12:00 बजे सरपंच रणजीत सिंह की चाची चक्रव्यूह घर के गेट के पास खड़ी थी।

तभी केशवराम का बेटा हरकेश उनकी चाची से कहा कि आग लगाने का मजा मैं चखाता हूं। तभी करीब 12:30 बजे वह घर के अंदर थे। सरपंच के द्वारा आज की घटना को पुलिस थाने में दर्ज करवाने के लिए घर से निकले।

बिटोड़ा में आग को लेकर गांव में बजे लाठी-डंडे, पुलिस ने दर्ज किया मामला

तभी पीछे से गाली गलौज की आवाज सुनाई थी। तो सरपंच ने गाड़ी से नीचे उतर कर देखा, तो हरकेश, लोकेश, विनेश, केशव राम, सुमन, विद्या ने अपने हाथों में ईट व पत्थर लेकर उसकी तरफ आ रहे थे। वह जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

तभी सरपंच की आवाज सुनकर उनका बेटा सोनू, मोनू, बबली और शाम देवी घर से बाहर निकल कर आए और उनसे हाथ जोड़कर गाली गलौच ना करने के लिए कहने लगे। लेकिन वह सभी ने हाथों में पत्थर लेकर हमारे बरसाने लगे।

तभी उनके बीच काफी झड़प हुई। इसी दौरान लोकेश व केशवराम में धक्का मार कर उन्हें नीचे गिरा दिया। हरकेश ने मोनू को थप्पड़ मारा व हरकेश में मोनू के गले में जो सोने की चैन थी उसको छीन कर अपनी जेब में रख ली।

लड़ाई जब इतनी बढ़ गई तब गांव वाले सामने आए तो इन सभी लोगों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके में पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।