शराब तस्करी के मामले में क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने एक आरोपी को दबोचा

0
255

फरीदाबाद: क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने शराब तस्करी पर लगाम लगाते हुए आरोपी पवन कुमार को शराब सहित फरीदाबाद से काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी कि पहंचान पवन कुमार निवासी गांव हताना थाना कोसी कला जिला मथुरा के रुप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी के पास कोई काम ना होने के कारण पिछले एक महिने से रोहताश के लिए शराब बेचने का काम करता है।

शराब तस्करी के मामले में क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने एक आरोपी को दबोचा

क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुप्त सूत्रो से सूचना मिली जिसपर कार्रवाई करते हुए आरोपी को संजय कॉलोनी फरीदाबाद से शराब सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी से मौका पर 27010 रुपये और 510 पव्वे बरामद हुए है।

शराब तस्करी के मामले में क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने एक आरोपी को दबोचा

आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध शराब तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी रोहताश को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज जाएगा। आरोपी पवन को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया है।