छीना झपटी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने किया काबू

0
268

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने शहर में छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मीठापुर दिल्ली और आकाश उर्फ रोहन पुत्र टोनी निवासी मीठापुर दिल्ली के रूप में हुई है।

छीना झपटी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने किया काबू

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों ने दिनांक 14 मार्च को थाना पल्ला एरिया में मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना पल्ला में छीना झपटी के तहत मामला दर्ज है।

पूछताछ पर सामने आया कि दोनों आरोपी अच्छे दोस्त हैं आरोपी आकाश को महंगे कपड़े और जूते पहनने का शौक है जिसके चलते आरोपी के ऊपर कर्जा हो गया था।

जिस कारण आरोपियों ने स्कूटी का प्रयोग कर उपरोक्त मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने आरोपी के द्वारा छीने गए मोबाइल फोन विवो और वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद कर आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।