क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 के हाथ लगी बडी कामयाबी, 51 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार

0
219

नशा तस्कर उडीसा से एल पी गाडियो में मंगाते थे गांजा। फिर एक्सेंट गाडी में करते थे फरीदाबाद में सप्लाई

आरोपियो से एक गाड़ी बोलेरो, एक गाड़ी xcent, 51किलो.500 ग्राम गांजा बरामद

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह के निर्देशों पर श्री मुकेश मल्होत्रा पुलिस उपायुक्त अपराध व श्री अनिल कुमार यादव सहायक पुलिस आयुक्त अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व में कार्य करते हुये SI सुमेर सिंह प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर -85 ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करो को सेक्टर-58 के एरिया से काबू करने में सफलता हासिल की है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 के हाथ लगी बडी कामयाबी, 51 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार

आरोपियो कि पहंचान फखरुद्दीन पुत्र खुर्शीद निवासी गांव घुडावली पलवल और एक महिला निवासी गुड़गांव के रुप में हुई है।

क्राईम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि दिनांक 15.03.2021 को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 को सूचना मिली की कुछ आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ियों में भारी मात्रा में गांजा सप्लाई करते हैं जो सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने मौके से गाड़ी सहित एक औरत और एक उपरोक्त आरोपी को अवैध गांजा व गाड़ी सहित काबू किया गया।

गिरफ्तार आरोपी फखरुद्दीन ने बताया कि वह ईन्नुस निवासी सतलाका सोहना गुरुग्राम के साथ मिली कर नशा तस्करी का काम करता है और फरीदाबाद पलवल में गांजा की सप्लाई का काम करते है।

आरोपियान उड़ीसा से बड़ी गाड़ी ट्रक LP मे भारी मात्रा में गांजा मंगवाकर फरीदाबाद व इसके आसपास के क्षेत्रों में गांजा सप्लाई करने का काम करते है।

आरोपी महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि गांजा तस्करी में उसके साथ फकरुद्दीन के अलावा उसके पति ईन्नुस भी फरीदाबाद व आस पास के क्षेत्र में सप्लाई का काम करते है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 के हाथ लगी बडी कामयाबी, 51 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार

आरोपी महिला ने बताया कि उसकी करीब छह-सात महीने पहले ईन्नुस के साथ दोस्ती हो गई थी जो करीब 4 महीने पहले दोनों ने निकाह कर लिया। उसके पति उसको अपने साथ लेकर इसलिए गांजा तस्करी करते थे ताकि महिला के उपर पुलिस को शक् ना हो।

आरोपी महिला ने लालच के कारण ईन्नुस के साथ गांजा सप्लाई करने लगी जो दिनांक 15.03.2021 को आबिदा ईन्नुस व उसके दो-तीन दोस्तों के साथ xcent गाड़ी में गांजा सप्लाई के लिए ट्रांसपोर्ट नगर आई थी।

पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी ईन्नुस अपनी पत्नी को गाड़ी में छोड़कर, अपने अन्य साथियों के साथ मौका से फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपियो से एक गाड़ी बोलेरो, एक गाड़ी xcent, 51 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है।…… गिरफ्तार महिला के फरार आरोपी पति ईन्नुस एवं उसके अन्य साथियो को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

गिरफ्तार आरोपियो को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।