चोरी हो रही है फरीदाबाद से यह नायाब चीजें, अधिकारियों की उड़ रही है नींद

0
282

चोर के द्वारा पैसे, वाहन, घर में रखा सामान, दुकान में रखा सामान चोरी करते हुए तो सुना होगा। लेकिन अब जिले के चोर सामान की चोरी की बजाए, कुछ ऐसी अनोखी चीजों को चुरा रहे हैं। जिसके बारे में कभी सोचा ही नहीं होगा। जिसे अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है।

अगर उनको चोरी करनी होती है तो वह कुछ भी चुरा सकते हैं। ऐसे ही कई मामले जिले में देखने को मिले हैं जिसमें चोरों के द्वारा घर में रखी कीमती चीजों की बजाए। शहर में जगह-जगह रखी चीजों को चुराकर ले गए हैं।

चोरी हो रही है फरीदाबाद से यह नायाब चीजें, अधिकारियों की उड़ रही है नींद

थाना एनआईटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डबुआ कालोनी के रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि वह एरडोम कंपनी मैं बतौर टेक्नीशियन कार्य करते हैं। इस समय वह इंडस टावर कंपनी में मोबाइल टावरों की तकनीकी देखरेख करता है।

इस कंपनी का एक मोबाइल टावर nit-5 नंबर के एस ब्लॉक में लगा हुआ है। जहां चोरों ने तीसरी मंजिल पर लगे टावर से कीमती सामान चुराकर ले गए। जिसके चलते मोबाइल पर नेटवर्क की दिक्कत शुरू हो गई। इस सूचना के बाद संजय कुमार ने मौके पर जाकर चेक किया। तो टावर से कीमती सामान चोरी हो चुका था। टेक्नीशियन संजीव कुमार ने बताया कि कुछ समय बाद इलाके की मोबाइल को दूसरे टावर से नेटवर्क शुरू कर दिया गया है।

पार्क से ग्रिल हुई चोरी

चोरी हो रही है फरीदाबाद से यह नायाब चीजें, अधिकारियों की उड़ रही है नींद

नगर निगम सहायक अभियंता उद्यान फूल सिंह ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि एनआईटी पांच नंबर के ए ब्लॉक में पार्क बना हुआ है। जिसकी देखरेख नगर निगम के द्वारा की जाती है। लेकिन देर रात चोरों के द्वारा पार्क के चारों ओर लगी ग्रिल चोरी करके ले गए। इससे पहले भी नगर निगम के गोदाम, ग्रीन बेल्ट, भगत सिंह चौक और एनआईटी के 5h पार्क जनता बैंड में ग्रिल चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इससे नगर निगम को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है

ट्रांसफार्मर हुआ चोरी

चोरी हो रही है फरीदाबाद से यह नायाब चीजें, अधिकारियों की उड़ रही है नींद

थाना धौज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीएचबीवीएन के पाली स्थित बिजली दफ्तर के एसडीओ के के सी धीमान ने पुलिस को दी जानकारी मैं बताया कि अल मोहम्मद ने उन्हें बताया कि उनके यहां 25 किलो वाट का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिसको देर रात कोई अनजान व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिसके बाद एसडीओ के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता ने मौके पर जाकर जायजा लिया और पाया कि वहां पर जो 25 किलो वाट का ट्रांसफार्मर चोरी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।