अक्सर हमारे घर में अलमीरा का ताला खराब हो जाता है और उसको ठीक करवाने के लिए हम किसी जानकार की बजाए। सेक्टर व गांव की गलियों में आने वाले व्यक्ति से ही ताले को ठीक करवाने लगते हैं।
लेकिन वह व्यक्ति ताले को ठीक करते करते आपके घर से लाखों रुपए की चोरी करके फरार हो जाता है और उसके बारे में आपको पता भी नहीं चलता है।
ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में देखने को मिला है। सेक्टर 10 के रहने वाली कमला गुप्ता ने बताया कि वह अपने पति के साथ ग्राउंड फ्लोर पर अकेले रहती है। वह उसकी एक बेटी है जो कि विधवा है। वह घर की पहली मंजिल पर रहती है।
7 मार्च को एक सरदार ताला ठीक करने वाला दोपहर को करीब 1:00 बजे उनकी गली में आया। उस सरदार की उम्र करीब 40 साल थी। वह साइकिल पर गली में आवाज लगा रहा था, कि ताला ठीक करवा लो। उसके बाद सरदार कारीगर को अपने अलमीरा का ताला ठीक कराने के लिए घर के अंदर बुला लिया है।
सरदार ने मुझे और मेरे पति को देखा कि वह घर पर अकेले हैं। फिर पता नहीं उसने हम दोनों पर क्या जादू किया कि वह जो भी कहता रहा हम दोनों उसकी बातों को मानते रहे। सरदार ने हमसे चाबी मांगी हमने उसको चाबी लाकर दे दी।
सरदार करीब 3 घंटे तक ताला ठीक करने का ड्रामा करता था और शाम को करीब 4:30 बजे अलमीरा का ताला लगाकर और ताले की चाबी को खराब करके बोला कि ताले का लीवर खराब है। मैं अभी 1 घंटे में नया लीवर लेकर आता हूं।
उसके बाद ही ताला ठीक करता हूं। मैंने उस दिन उसका शाम तक इंतजार किया, लेकिन वह अगले दिन सुबह 10:00 बजे तक भी नहीं आया। तो उनको शक हुआ तो उन्होंने 8 मार्च की सुबह 10:00 बजे सेक्टर 7 से दूसरा कारीगर को बुलाया और ताला खुलवाया। कारीगर के जाने के बाद अलमारी का ताला खोलकर देखा, तो अलमीरा का बाहर वाला लॉकर खुला हुआ है।
लॉकर के अंदर वाला लॉकर देखा तो वह भी खुला हुआ था। मेरे अंदर वाले लॉकर में दो डिब्बे के अंदर दो पर्स में मेरे सारा सोना रखा हुआ था। जिस डिब्बे में सोना था वह भी बाहर वाले लॉकर में नहीं था। जिन पर उसमें मेरा सोना था। वह दोनों पर्स गायब थे। जिसमें मेरा शादी के समय का पूरा सोना रखा हुआ था।
वह ताला वाला सरदार चोरी करके दोनों पर्स को अपने साथ ले गया। जिसमें एक हार जो कि 7 तोले का था, दो कानों के झुमके, दो अंगूठी, एक नाक की नथ व दूसरे पर्स में एक कमर बंद था। वह दोनों पर्स को लेकर सरदार चोर फरार हो गया। पुलिस ने सरदार चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…