गांवों की चौपालों को आधुनिक कर कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए डिप्टी सीएम का ऐलान

0
287

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि पंचायती विभाग द्वारा गांव की चौपालों को आधुनिक करने के लिए मैचिंग ग्रांट बढ़ाई जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गये प्रश्न के जवाब में इस बारे में जानकारी दी।

डिप्टी सीएम ने बताया कि पूर्व उप-प्रधानमंत्री जननायक स्व. चौधरी देवीलाल ने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में हरियाणा में चौपालों के लिए मैचिंग ग्रांट देने की शुरूआत की थी। उन्होंने बताया कि राज्य में कुछ बड़ी पंचायतों द्वारा अपने स्वयं के फण्ड से आधुनिक सामुदायिक केन्द्र बनाए जा रहे हैं।

गांवों की चौपालों को आधुनिक कर कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए डिप्टी सीएम का ऐलान

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान सरकार पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है ताकि छोटी सरकार कही जाने वाली ग्राम पंचायत अपनी मर्जी के अनुसार गांव में विकास कार्य करवा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चौपालों को दी जाने वाली मैचिंग ग्रांट में बढ़ोतरी करके कम्युनिटी सेंटर परम्परा को आगे बढ़ाने को प्रोत्साहन देगी।