प्रशासन की ढील का नतीजा , कोरोना केसों ने छुआ आसमान

0
255

फरीदाबाद में कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर ली है इस बिन बुलाए महेमान कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा कर रख दी है । मंगलवार को शाम कोरोना मुझे की संख्या में इजाफा हुआ है आज पूरे दिन 23 मरीज नए आने की पुष्टि की गई है सुबह मरीजों की संख्या 214 की वहीं शाम तक यह आंकड़े बढ़कर 234 पर पहुंच गए

फरीदाबाद के इस उछाल का कारण कहीं ना कहीं प्रशासन द्वारा दी गई छूट है जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव बढ़ते ही जा रही हैं
कोरोना में सुबह की रिपोर्ट में तीन लोग पॉजिटिव घोषित हुए थे। इनमें फ्रेंड्स कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी और बीपीटी क्षेत्र का एक-एक व्यक्ति शामिल था।

कोरोना पॉजिटिव में एनआईटी नंबर दो की पहले एक युवती पॉजिटिव घोषित हुई थी। अब उसके परिवार के तीन अन्य लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें दो पुरुष और छह साल का एक बच्चा शामिल है।

एक्सपोर्ट हाउस में काम करने वाली दो महिलाएं पॉजिटिव घोषित हुई थीं। उन्हीं के साथ काम करने वाला एक व्यक्ति अब पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति सेक्टर 31 के पास बंगाल शूटिंग इलाके का रहने वाला है।

मंगलवार के आंकड़ों में एक 22 वर्षीय डॉक्टर भी पॉजिटिव घोषित हुई है। उसकी केस हिस्ट्री का पता नहीं चल पा रहा है कि वह कैसे पॉजिटिव हुई। आशंका है कि किसी पॉजिटिव के संपर्क में आने से ऐसा हुआ है।