अब सड़कों पर दौड़ पाएंगे फर्राटे से वाहन, प्रशासन कर रहा है यह विशेष तैयारी

0
232

जिले के विकास को नए पंख लगने वाले है। सड़कों सहित शहर के विभिन्न विभागों की संपत्ति जल्द ही फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अंतर्गत की जा रही है।

दरअसल, वर्ष 2018 में सरकार ने गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की तर्ज पर फरीदाबाद को विकसित करने के लिए फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की स्थापना की गई है। यह अथॉरिटी जिले को स्मार्ट सिटी बनाने में प्रशासन की सहायता करेगी। इस अथॉरिटी के जरिए शहर के विकास की नए सिरे से रूपरेखा तैयार की जाएगी।

अब सड़कों पर दौड़ पाएंगे फर्राटे से वाहन, प्रशासन कर रहा है यह विशेष तैयारी

आपको बता दें कि शहर में सड़कों के मौजूदा हालात काफी खस्ता है। इसमें हार्डवेयर प्याली सड़क, सोहना रोड, वर्लपूल और आईसर चौक शामिल है। अब सड़कों के हालातों को सुधारने का जिम्मा फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी को सौंपा जाएगा। एचएसआईआईडीसी के अधीन करीब 25 किलोमीटर की सड़क, एचएसवीपी के अधीन 65 किलोमीटर सड़क और नगर निगम के अंतर्गत आने वाली 100 किलोमीटर की सड़कों का जीर्णोद्धार फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी करेगा।

अधिकारियों के मुताबिक सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक व्यापक योजना बनाई गई है। इसमें विभिन्न जगह पर फ्लाईओवर बनाने की भी तैयारी की जा रही। इन सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की ही होगी। इसके अलावा एफएमडीएके अंतर्गत आने वाली सड़कों को 60 मीटर तक चौड़ा किया।

अब सड़कों पर दौड़ पाएंगे फर्राटे से वाहन, प्रशासन कर रहा है यह विशेष तैयारी

आपको बता दें कि शहर भर के सड़कों की खस्ता हालातों से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही आए दिन दुर्घटना होने की खबरें भी सुर्खियों में रहती है। जिन सड़कों का चयन किया गया है उन सड़कों में आए दिन समाज सेवी संगठन और लोग निर्माण कार्य के लिए धरना प्रदर्शन करते हैं। वही जिले में सड़कों के मौजूदा हालात काफी खस्ता है जिससे आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती रहती है। प्रशासन के इस योजना से प्रदूषण के साथ-साथ ट्रैफिक जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिलेगा।