थाना धौज पुलिस टीम ने गांजा तस्कर को दबोचा, भेजा जेल

0
313

फरीदाबाद: थाना धौज पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी इंदल को थाना धौज के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी की पहंचान इंदल निवासी दयाल नगर थाना सुरज कुंड हाल दुकान पेप्सी मोहताबाद जोन फरीदाबाद के रुप में हुई है।

थाना धौज पुलिस टीम ने गांजा तस्कर को दबोचा, भेजा जेल

थाना प्रबन्धक ने बताया कि थाना में सूचना मिली की उपरोक्त आरोपी गांजा पत्ती बेजने का काम दयाल नगर में कर रहा है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेड करने पर आरोपी को गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

उपरोक्त आरोपी से 260 ग्राम गांजा बरामद कर थाना धौज में अवैध नशा तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया है।