पैसे के लेन देन के चलते नेता के साथ हुई मारपीट आई

0
260

पैसे समय पर नहीं देने पर परिवार व दोस्तों के बीच कई बार कहासुनी देखने को मिलती है। कहासुनी इतनी बढ़ जाती है कि वह लड़ाई झगड़े तक बात पहुंच जाती है। लड़ाई झगड़ा होने के बावजूद भी पैसों का लेनदेन नहीं हो पाता है।

ऐसा ही एक मामला थाना सदर बल्लभगढ़ में देखने को मिला है। जहां पर न्यू कॉलोनी गली नंबर 2 के रहने वाले महेश गोयल ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उनका जूते चप्पल का बिजनेस है। उनकी तीन फार्म है।

पैसे के लेन देन के चलते नेता के साथ हुई मारपीट आई

उन्होंने बताया कि करीब 2 साल पहले भारत, अमित और विनय विरमानी उनसे जूते चप्पल खरीदे थे जिसके बाद उन्होंने अपनी दुकान को बेच दिया लेकिन उसके बावजूद भी उन तीनों ने उनके करीब ₹200000 जो कि बकाया था वह नहीं दिए। महेश गोयल पार्षद का इलेक्शन भी लड़ चुके हैं व एक पार्टी के सक्रिय नेता भी है।

महेश ने बताया कि 19 मार्च को सुबह करीब 11:30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल को ठीक करवाने के लिए गए हुए थे वहीं पर उन तीनों का होटल था जहां पर मैं तीनों होटल के बाहर में खड़े मिल गए । तभी महेश ने उनसे पैसों के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि आज तुम्हे हम बदमाश बना देंगे।

पैसे के लेन देन के चलते नेता के साथ हुई मारपीट आई

तु बहुत बडा नेता बनता है। उनके साथ गाली गलौज करने लगे। तभी इनमें से विनय विरमानी ने मेरे गले से चैन को तोड़कर भाग दया तभी शोर सुनकर उनके दोस्त संजय व उनके भाई भी वहां पहुंच गए। तभी वो बोला कि दौबारा इधर-उधर या पैसे मांगे तो जान से मारं दुंगा।

पैसे के लेन देन के चलते नेता के साथ हुई मारपीट आई

उसके बाद वह उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचे जहां पर वह तीनों भी मौजूद थे उन्होंने वहां देख कर बोला कि यंहा मिल गया इसे खत्म कर दो। फिर उन्होंने मेरे साथ मारपीटाई कर दी। मैने जैसे ही अपना फोन जेब से निकाला तो विनय विरमानी ने मेरा फोन छीनकर धरती मे मारा। जिससे मेरा फोन भी टुट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।