एचएसवीपी का बजट फरीदाबाद के लिए हो सकता है फायदेमंद, इन योजनाओं को दी जा सकती है मंजूरी

0
297

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट तैयार कर लिया है और मुख्यालय को भेज दिया है। ‌ एचएसवीपी का बजट इस बार जिले के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होने वाला है। बजट में इस बार कई योजनाओं को शामिल किया गया है।

दरअसल, नगर निगम ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश कर दिया है और बजट को मंजूरी भी मिल गई है वहीं अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने भी अपना बजट तैयार कर लिया है और मुख्यालय को भेज दिया है। इस बात की जानकारी कार्यकारी अभियंता राजीव शर्मा ने दी।

एचएसवीपी का बजट फरीदाबाद के लिए हो सकता है फायदेमंद, इन योजनाओं को दी जा सकती है मंजूरी

आपको बता दें कि इस बार का बजट कई मायने में फरीदाबाद के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। प्राधिकरण ने 260 करोड रुपए का बजट तैयार किया है। बजट में डिवीजन एक और दो के लिए 100- 100 करोड़ तथा डिवीजन तीन के लिए 60 करोड़ का प्रस्ताव है। बजट में पुराने काम का संभावित खर्चा भी शामिल है। इसमें सैक्टर 31 में बन रहा इंडोर खेल स्टेडियम, ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, सेक्टर 72-73 डिवाइडिंग रोड और दो नर्सिंग कॉलेज शामिल है।

इसके साथ ही नहरपार बनाए जाने वाले विज्ञान भवन का योजना भी शामिल है। सेक्टरों की सड़कों की मरम्मत, सीवर व्यवस्था, पार्को व स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का खर्चा भी शामिल किया गया है।

एचएसवीपी का बजट फरीदाबाद के लिए हो सकता है फायदेमंद, इन योजनाओं को दी जा सकती है मंजूरी

गौरतलब है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण वित्त वर्ष की शुरुआत में बजट पेश करता है और बजट प्रस्ताव पर मंजूरी लेता है। नई प्रोजेक्ट्स व पुराने कार्यो का ब्योरा भी इसमें शामिल किया जाता है। बजट मसौदे के अनुसार ही फंड रिलीज होता है और विकास कार्य करवाए जाते हैं।

वही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का बजट फरीदाबाद के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। एचएसवीपी के इस बार के बजट में फरीदाबाद को काफी सहूलियत मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं एचएसवीपी द्वारा बजट मसौदे को तैयार कर मुख्यालय में मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।