बल्लभगढ़ स्थित राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जल्द ही दिन फिरने वाले है। जर्जर हो चुकी स्कूल की बिल्डिंग का जीर्णोद्धार कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। स्कूल प्रशासन ने अपनी तरफ से मांग पत्र बनाकर शिक्षा विभाग को भेज दिया है। यह उम्मीद है कि इस सत्र में स्कूल का कार्य शुरू हो जाएगा।
दरअसल, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लगभग 40 से 50 वर्ष पुराना है जिसकी वजह से स्कूल के कई कमरे जर्जर अवस्था में है। स्कूल में नौवीं कक्षा से 12वीं तक लगभग 1666 छात्राएं हैं। छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के 683 छात्राएं शिक्षा हासिल कर रही हैं। वहीं, विद्यालय काफी छोटा व पुराना हो चुका है। इसके निर्माण की मांग काफी लंबे समय से जारी थी।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग तीन हजार छात्राओं के बैठने की व्यवस्था के अलावा लगभग 62 कमरे बनाएं जाएंगे। इसमें करीब 22 लैब होगी। विद्यालय को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। सीएम घोषणा के तहत स्कूल की जीर्णोद्धार होना है, इसका बजट पास हो चुका है। वहीं स्कूल प्रशासन ने अपनी तरफ से मांग पत्र बनाकर विभाग को भेज दिया है।
गौरतलब है कि राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कमरों की संख्या बेहद कम है वही स्कूल के कुछ कमरें कॉलेज के लिए अलॉट किए गए है। कमरों के अभाव के चलते स्कूल इस समय दो शिफ्टों में चल रहा है। वही आपको बता दे कि इस स्कूल में शहर से सबसे अधिक छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने पहुंचती है।
क्या कहना है प्रिंसिपल का
राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अशोक कुमार ने बताया कि विद्यालय की तरफ से प्रपोजल विभाग को भेज दिया है। संभावना है कि कुछ कक्षाएं सेक्टर तीन तो कुछ यहीं लगाई जाएगी।