क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी को किया काबू

0
293

क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने थाना ओल्ड एरिया में अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी की पहचान रवि मोहन पुत्र देवीराम निवासी मजदूर कॉलोनी खेड़ी पुल फरीदाबाद के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी को किया काबू

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको विशेष सूत्रों से सूचना मिली थी कि थाना ओल्ड एरिया में आरोपी अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है जिस पर टीम गठित कर छापेमारी कर आरोपी के पास से 160 बोतल और 10 पव्वे अंग्रेजी/देसी शराब बरामद हुई।

जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला थाना ओल्ड में एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है।